Jalore: जालोर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई की है. 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. लंबे समय से सुमेर सिंह के खिलाफ एसीबी को शिकायत मिल रही थी. जिले के देवकी ग्राम पंचायत में ग्राम सहकारिता सोसाइटी को गठन कर अध्यक्ष बनाना और सोसाइटी के कागजात को पूरा कर सर्वे रिपोर्ट सही जांच कर भेजने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जालोर एसीबी ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत ने बताया कि देवकी ग्राम सहकारिता सोसायटी नई सोसाइटी बनाई गई है. देवकी गांव के निवासी गणपत सिंह ने एसीबी कार्यालय जालोर में शिकायत दी कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के निरीक्षक सुमेर सिंह द्वारा नहीं सोसाइटी के कागजात पूरा कर सही सर्वे रिपोर्ट बनाने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत डिमांड की गई है.


जिसका कार्यालय द्वारा सत्यापन किया गया और ट्रेप की कार्रवाई की गई. निरीक्षक सुमेर सिंह को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. मामले की कार्रवाई जारी है.


Reporter-Dungar Singh


यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें