Jalore: जिले के सांचोर में राजकीय महाविद्यालय में छात्र बीए प्रथम वर्ष में सीटें नहीं मिलने से परेशान है. वर्तमान में कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जिसमें सीटें निर्धारित की गई है, सीट निर्धारित होने के कारण कई छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाते हैं, जिससे छात्रों एवं अभिभावकों में निराशा बनी हुई है. ऐसे में अब ABVP कार्यकर्ताओं ने सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एसडीएम शैलेंद्र सिंह को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में एक ही राजकीय कॉलेज है और जिसमें बीए प्रथम वर्ष में 200 सीटें हैं, लेकिन यह सीटें भर चुकी हैं. ऐसे में आसपास के गांवों के छात्रों को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर रहें हैं, लेकिन कॉलेज में सीटें खाली नहीं होने के चलते उन छात्रों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है. साथ ही मजबूरी में निजी कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ रहा है. ज्ञापन में बताया की निजी महाविद्यालय में महंगी फीस भरने की स्थिति में नहीं होने वाले छात्रों को पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है.


यह भी पढ़ेंः 3644 गायों की मौत, 80 हजार गायें बीमार, जिम्मेदारों का व्यवहार, मानो जैसे कुछ हुआ ही नहीं


ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में वर्तमान सत्र में बीए प्रथम वर्ष में 200 सीटे आवंटित हैं और आवेदन 528 आ गए हैं. कॉलेज में जो आवेदन आए हैं वे ज्यादातर गांवो के सामान्य परिवार बच्चों के हैं. ऐसे में राज्य सरकार से कॉलेज में बीए की सीटे बढ़ाने की मांग की गई, जिससे छात्रों को प्रवेश लेने परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस दौरान दशा कंवर राजपुरोहित, सह संयोजक दिलीप दर्जी, नगर सहमंत्री गोपाल जोशी, खुशबू कंवर, उर्मिला कंवर, ज्योति, विधा कुमारी, भगवती विश्नोई, भावना कुमारी, निकिता कुमारी, किरण पुरोहित, दिया सोनी, हर्षिता सोनी, पूजा, सुरेश व प्रवीण समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहें.


Reporter - Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी


Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के लिए बढ़ेंगी परेशानियां, मिथुन राशिवालों के स्वभाव में रहेगा चिड़चिड़ापन