Jalore: जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित राजपूत समाज की वीरमदेव शैक्षणिक संस्थान की मासिक बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें वीरमदेव संस्थान में बन रहे राजपूत बालिका छात्रावास निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही बालिका शिक्षा का स्तर बढ़ाने के बारे में भी चर्चा हुई. सदस्यों ने नए सत्र में छात्रावास प्रवेश एवं व्यवस्थाओं पर प्रस्ताव रखते हुए नियमित छात्रों को वरीयता से प्रवेश देने का निर्णय लिया. साथ ही नियमित खेल चलाने के लिए योजना बनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्राओं के लिए बन रहे भवन निर्माण के लिए जिले भर से सभी की सहभागिता के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां दी गईं जो जिले की सभी तहसीलों में पहुंच कर संस्थान के आजीवन सदस्य 15 अगस्त तक बन सकेंगे. इसके लिए सहयोग प्राप्त करेंगे. कार्यकारिणी ने संस्थान परिसर में सघन वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाने की रूपरेखा बनाई.


इस अवसर पर सुमेर सिंह धानपुर , रूप सिंह राठौड़ नारणावास ,हुकम सिंह कवला, अमर सिंह मेशपुरा,राजवीर सिंह नोसरा ,चंदन सिंह सांड़न ,जगतावार सिंह चांदना ,भवानी सिंह धांधिया , भवर सिंह थलुंडा, सुख सिंह बादनवाड़ी , परबत सिंह पोसाणा , महेंद्र पाल सिंह पोसाणा,देवी सिंह रटुजा ,दीप सिंह डुडसी ,करण सिंह बावतरा , देवी सिंह रटुजा,विजय सिंह उन, जेठू सिंह पंचावना ,दलपत सिंह तूरा ,गोविंद सिंह रटुजा ,गंगा सिंह नरसाणा ,ईश्वर सिंह वासन मौजूद थे.


वीरमदेव शिक्षण संस्थान के परिसर में बालिका छात्रावास का कार्य चल रहा है. जब पूरा भवन बन कर तैयार होगा तब यहां पूरे जालोर जिले की राजपूत बालिकाएं छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर सकेंगी जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा.


Report-Dungar Singh


 


यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें