Jalore: जिला कलक्टर निशांत जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक में उन्होंने कहा कि बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तय समय सीमा में सुनिश्चित करें. बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अनीमिया, कोविड-19 टीकाकरण व मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रगति देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने जलदाय विभाग को जल जीवन मिशन तथा जिला परिषद को विद्यालयों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने, राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूहों के गठन कर उनको ऋण उपलब्ध करवाने तथा नरेगा में 100 दिवस कार्य उपलब्ध करवाने व कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जिले में खाद्यान्न वितरण व खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पंजीयन करवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, कुसुम (बी) योजना, सोलर पंप सेट, फार्म पोन्ड, जल होज एवं डिग्गी तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों की प्रगति की जानकारी ली.


Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता


बैठक जिले में कलक्टर ने गौशालाओं का सर्वे व लम्पी स्किन डिजीज की समीक्षा करते हुए, पंचायत स्तरीय नंदीशालाओं खोले जाने के संबंध में प्रगति जांची तथा आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने नगरीय निकायों द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से पात्रों को लाभान्वित करने के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग, डी.डी.टी. व एमएनओ छिड़काव सतत् रूप से आवश्यकता वाले क्षेत्रों में किये जाने की बात कही.


बैठक में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, घर-घर औषधि योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित करने के साथ ही पालनहार योजना से लाभान्वित हुए, विद्यार्थियों का पुनः नवीनीकरण किये जाने की बात कही. जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सम्पर्क पोर्टल व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण एवं त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत प्राप्त परिवेदनाओं का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करते हुए, आमजन को राहत प्रदान करें.


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें.


Reporter - Dungar Singh


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें 


कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी