Jalore News: राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि गरीबी हटाने, वंचित तबके के लोगों का आर्थिक शोषण रोकने एवं सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है. राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान एवं जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक ले रहे थे. बैठक में बीसूका के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि बीसूका से देश में गरीबी कम हुई है वहीं पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, आवास व विद्युत सहित मूलभूत सुविधाओ का लाभ आमजन को मिल पाया है जिससे पंचवर्षीय योजना के तहत देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ा है.


पंचवर्षीय योजना के तहत देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ा- डॉ. चन्द्रभान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि वर्तमान में बीस सूत्री कार्यक्रम को मजबूत करके ही समाज के वंचित और नीचले तबके के लोगों के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है. उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.


उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम गरीब की मदद एवं गरीब की सेवा करने का महत्वपूर्ण माध्यम है तथा इसके क्रियान्वयन में राजस्थान राज्य सदैव अग्रणी रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व जल जीवन मिशन के तहत अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक आवास व पेयजल कनेक्शन सुविधा उपलब्ध करवाये जाने की बात कही.
डॉ. चन्द्रभान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, सीएचसी-पीएचसी व इंदिरा रसोई केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें ताकि योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग से आमजन को व्यापक लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करने के साथ ही कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का सर्वे कर उनकी देखभाल सुनिश्चित करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाया जाये.


बीसूका के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, किसान मित्र योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, पालनहार योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना, मुख्यमंत्री विशेषयोग्यजन सम्मान योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, इंदिरा रसोई योजना, काली बाई भील मेधावी योजना, देवनारायण स्कूटी वितरण योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- दूषित पानी को लेकर कलेक्टर ने एसई के घर का पानी किया बंद, इंजीनियर्स ने शुरू की हड़ताल


जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही त्रिस्तरीय जनसुनवाई के माध्यम से उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही. उन्होंने जन सूचना पोर्टल एवं त्रिस्तरीय जनसुनवाई के साथ जनाधार योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.


ये रहे मौजूद


बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर निशांत जैन ने जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया. इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, सवाराम पटेल, एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित, उमसिंह चांदराई, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, डॉ. शमशेर अली, शहजाद अली, हीरालाल बोहरा, नरेश सेठ सहित जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे.


Reporter- Dungar Singh