सांचौर में पकड़े गए 800 ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन, ऐसे शातिराना तरीके से छिपाया
राजस्ठान के जालोर ज़िले के सांचौर क्षेत्र के हाड़ेचा रोड स्थित गुजरात सेल्स कॉर्पोरेशन में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन छापेमार टीम ने कार्रवाई कर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन के 800 इंजेक्शन पकड़े. इसकी कीमत क़रीब 50 हज़ार रुपए कही जा रही है.
Sanchore: राजस्ठान के जालोर ज़िले के सांचौर क्षेत्र के हाड़ेचा रोड स्थित गुजरात सेल्स कॉर्पोरेशन में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन छापेमार टीम ने कार्रवाई कर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन के 800 इंजेक्शन पकड़े है. पकड़े गए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की कीमत क़रीब 50 हज़ार रुपए कही जा रही है.
टीम ने फ़र्म में अनाज और मसालों के बोरों के बीच तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए. इंजेक्शन जब्त करने के साथ ही विक्रेता के खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया. जानकारी के अनुसार शहर में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की भारी मात्रा में खेप पहुंचने की खबर मिली थी. जिसके बाद औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सुथार और सायरा बानो की टीम ने सांचौर कस्बे में हाड़ेचा रोड पर संचालित फर्म गुजरात सेल्स कॉर्पोरेशन पर पुलिस दल के साथ दबिश दी.
इस मौके पर अनाज और मसालों के बोरों के बीच 4 कार्टन मिले. चारों में 100 एमएल, 150 एमएल और 200 एमएल की 800 बोतलें मिली. जिसके बाद मौके से 3 नमूने औषधि सैंपल के लिए गए. इसके बाद सभी इंजेक्शनों को जब्त किया गया. इस दौरान फर्म मालिक रियाज हुस्सैन को सूचना दी गई, लेकिन उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद सांचौर पुलिस थाने में औषधि अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई.
यह भी पढ़ें- सांचोर: विश्व हिंदू परिषद ने बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
इंजेक्शन की बिक्री है प्रतिबंधित
औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सुथार ने बताया कि इस इंजेक्शन की बिक्री प्रतिबंधित है. इसका इस्तेमाल गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. बरामद इंजेक्शन को सील कर दिया गया है. इनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे. मवेशियों में दूध का प्रवाह बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. इस दूध के सेवन से पुरुष और महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. सरकार ने इस इंजेक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है.
Reporter- Dungar Singh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें