Jalore: सांचौर में भाजपा जिलाध्यक्ष गुंडा कहने से शुरू हुई लड़ाई, माफी पर हुई खत्म
जालोर के सांचौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के घटिया काम के विरुद्ध चल रहे इस धरने का समापन. गुंडा कहने से शुरू हुई लड़ाई माफी पर आकर समाप्त हुई.
Jalore: जालोर के सांचौर में भाजपा के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त. राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के घटिया काम के विरुद्ध चल रहे इस धरने के दौरान मौके पर आकर प्रोजेक्ट प्रभारी दिग्विजय सिंह ने जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव से माफी मांग कर घटिया सड़क तोड़ने और पैमाने के अनुसार सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्यों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान करने की अपील की.
सड़क तोड़कर करेंगे पुर्ननिर्माण
भाजपा जिलाध्यक्ष को गुंडा कहने से शुरू हुई लड़ाई माफी पर आकर समाप्त हुई. जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर जब सड़क प्रभारी दिग्विजय सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष को गुंडा कहकर संबोधित किया. गुंडा कहने शुरू हुई यह लड़ाई कल सड़क प्रभारी के धरना स्थल पर आकर माफी मांगने से समाप्त हुई. ठेकेदार ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए जिलाध्यक्ष राव बोरली को आश्वासन दिया कि घटिया सड़क को तोड़कर पुर्ननिर्माण किया जायेगा.
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की रखी मांग
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांचौर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की. भाजपा ने अपने ज्ञापन के राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग, नर्मदा नहर की स्वच्छता, पानी के अपर्याप्त आपूर्ति, अनियमित बिजली कटौती, बिजली बिलों में धांधली, कृषि कनेक्शन में विलम्ब सहित कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, पूर्व जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, चुन्नीलाल पुरोहित खेजडियाली, जसराज राजपुरोहित वाली, भगवानाराम माली, डॉ. शीला बिश्नोई, भावेश सोनी, प्रताप पुरोहित दाता, इंद्रसिंह राणावत, ललित राजपुरोहित, पुरंदर व्यास, अर्जुनसिंह सरवाना, माधाराम पुरोहित, डूंगराराम जाट, रामगोपाल बुडिया, तुलसाराम मांजू, जैसाराम भील, पहाड़सिंह राव बोरली, हरियादेवी देवासी, शर्मिला शर्मा, सूरज कंवर, शांता देवासी, बबिता सुथार, सहित कई भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Reporter - Dungar Singh
यह भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली से पहले जोधपुर में जमकर लोग खा रहे पटाखें, रुपयों की परवाह नहीं