Bhinmal: जालोर जिले भीनमाल में श्री सिद्धि विनायक मंदिर गणेश नाडी में भारत विकास परिषद का 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया.  कार्यक्रम में सरोकारों के प्रति सेवाएं जारी रखने का संकल्प दोहराया गया. इस दौरान भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से समक्ष नतमस्तक होते हुए परिषद के सरोकारों के अनुरूप कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई. इस अवसर पर परिषद के सरंक्षक नैनाराम चौहान ने बताया कि, जन्मशताब्दी के अवसर पर भारत के प्रमुख उधोगपतियों एवं समाज सुधारक जैसे लाला हंसराज, डॉक्टर सूरजप्रकाश आदि द्वारा नागरिक समिति की स्थापना की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...


 10 जुलाई 1963 के दिन भारत विकास परिषद का नाम रखा गया. ओर इस दिन परिषद का सम्पर्क, सेवा,और समर्पण से गठन किया गया. ओर आज देश-विदेश में परिषद वसुधैव कुटुंबकम एवं राष्ट्रदेवो भव के सिद्धांत पर कार्य कर रहा है. प्रथम अध्यक्ष महान राष्ट्रवादी एवं दिल्ली के भूतपूर्व महापौर लाला हंसराज गुप्ता एवं महामंत्री सेवा भावी सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सूरजप्रकाश बने. अमीर गरीब व जाती-पति का भेद न हो वर्ग हीन समाज सुजीत हो यही दृढ़ संकल्प परिषद का था. इसी विश्वास, आस्था से विकास परिषद का अवतरण हुआ.


उद्देश्य समस्त भारतीय सर्वागीण विकास करना
प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी अमृतलाल प्रजापत ने बताया कि, भारत विकास परिषद की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य सेवा, समर्पण, सहयोग, संपर्क व स्वदेशी को जन-जन तक पहुंचाने का है. साथ ही परिषद का मुख्य उद्देश्य स्वामीविवेकानंद के विचारों का प्रचार- प्रसार,अखण्ड भारत के अलावा समस्त भारतीय सर्वागीण विकास करना है. इस दौरान मंदिर परिसर में पौधारोपण कर इस वर्षा ऋतु में सभी को अधिक से अधिक फलदार और हवादार पौधे लगाने को कहा. पूर्व उपाध्यक्ष पारसमल माली ने आभार व्यक्त किया.


ये रहे मौजूद
इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिसिंह सोलंकी, पूर्व वित्त सचिव नरपतसिंह राव,घेवरचंद राजपुरोहित, यशवंत व्यास, नरेंद्रसिंह सोलंकी, भंवरलाल सोनी, नारायण माली, राजेन्द्र कुमार,सांकलाराम,शंकरदास पुजारी महेश व्यास सहित कई लोग मौजूद रहे.


Reporter: Dungar Singh


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें