Ahore: भाद्राजून तहसील के निकटवर्ती निंबला ग्राम पंचायत के पुराना खेड़ा धानेरी ग्राम में स्थित मंडला मामाजी वीर दलजी गोंगजी के स्थान पर मंडलावत ठिकानों का स्नेह मिलन संपन्न हुआ. स्नेह मिलन में राठौड़ कुल की मंडला गौत्र के सभी गांव के परिवारों ने सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लेते हुए आपस में परिचय किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राव मंडला जी के वंशज और धानेरी धाम में वीर पुरुष दलजी गोंगजी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की. शुरुआत के बाद भाग लेने वाले सभी लोगों का आपस में परिचय हुआ और परिचय के बाद वयोवृद्ध अजीतसिंह जी बैरठ द्वारा राव मंडला जी से बीकानेर रियासत के संबंध और तत्कालीन सहयोग का इतिहास बताते हुए धानेरी स्थान को लेकर भी परिचय प्रस्तुत किया और तत्कालीन मंडला शासकों के बारे में विस्तृत विवरण किया गया.


धानेरी मामाजी की पूजा-अर्चना के बाद मां सुभद्रा की प्रार्थना की गई और ठाकुर प्रद्युमनसिंह भवरानी ने आगंतुक सभी मंडला परिवारों के गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को उन्होंने ऐतिहासिक बताया. सामूहिक प्रयास से इतिहास को संजोकर उससे प्रेरणा लेने की बात कही गई. राव मंडला जी के स्मारक को लेकर सारुंडा में भव्य जीर्णोद्धार और इतिहास को लिपिबद्ध करने और प्रतिवर्ष इस प्रकार के स्नेह मिलन और ऐतिहासिक महापुरुषों की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. 


यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड


कार्यक्रम के दौरान प्रदुमनसिंह भवरानी, हनुमानसिंह सराणा, लक्ष्मणसिंह पांनवा, शिवसिंह सारुंडा सहित भवरानी, सराणा, पांनवा, बेरठ, सरुण्डा, चरकड़ा, सिलवा, हंसासर, टाट, नैनास, चामडियाक, सोडा, मेरिया चामू , खुहड़ी, खारिया, बसवानी, भालू, तेजमालता और चाबा सहित दो दर्जन से अधिक गांव के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान बीकानेर रियासत कालीन समय से मंडला राठौड़ों का भावी बिलाड़ा और बाद में भाद्राजून के साथ ठिकानों के मिलने की बात की विवेचना करते हुए इतिहास पुरुषों पर चर्चा की गई और इतिहास को लिपि बंद कर इससे प्रेरणा देने की बात कही गई. सारुंडा में स्थित राव मंडला जी स्मारक का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया.


महापुरुषों को किया याद 
स्नेह मिलन कार्यक्रम में राठौड़ की मंडला खाप में हुए राव मंडला जी, दलजी, गोंगजी सहित गायों के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले मंडला कानजी, जिन्हें होली के गीतों में भी गाया जाता है. ऐसे महापुरुषों के इतिहास को याद किया गया और उनसे प्रेरणा लेकर आज के समय में संगठित रहकर समय और धन के त्याग की आवश्यकता बताई गई.


संतों का किया सम्मान 
धानेरी धाम में हुए इस स्नेह मिलन में मंडलावत परिवार के सभी गणमान्य लोगों ने धाम के महंत राणाभारती और निकटवर्ती संतोष गौशाला के संतोष भारती जी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और सभी गांव से आए श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण से स्वागत किया. पवित्र धार्मिक स्थान के विकास में किए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया.


इनकी रही उपस्थिति
स्नेह मिलन कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के सेवानिवृत्त ज्वाइन डायरेक्टर डॉ युद्धवीरसिंह, बैंक अधिकारी रघुवीरसिंह, माधोसिंह, शिक्षक संघ के गोपालसिंह, शंभूसिंह, नर्सिंग एसोसिएशन के गोविंदसिंह, शारीरिक शिक्षक संघ के गणपतसिंह, समाजसेवी ईश्वरसिंह, फॉरेस्ट एसोसिएशन के महिपालसिंह, रोटरी क्लब के डूंगरसिंह सहित विभिन्न संगठनों में प्रतिनिधित्व करने वाले मंडलावत परिवार के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. स्नेहमिलन कार्यक्रम का संचालन गणपतसिंह भवरानी ने किया और अंत में मोहनसिंह, चैनसिंह, प्रेमसिंह पुत्र जावतसिंह जी परिवार भवरानी द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.


Reporter: Dungar Singh


खबरें और भी हैं...


नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती


राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला


राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला