सिंधिया ने ग्वालियर में दिया बड़ा बयान, शाह और मोदी को क्यों दिया धन्यवाद?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2571517

सिंधिया ने ग्वालियर में दिया बड़ा बयान, शाह और मोदी को क्यों दिया धन्यवाद?

Madhya Pradesh News: केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को एक दिन के प्रवास के लिए ग्वालियर पहुंचे. सिंधिया ने ग्वालियर में  गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. अमित शाह ने त्रिपुरा में ब्रू आदिवासी समुदाय के सदस्यों के लिए आवास योजना, 5 हजार मासिक देने सहित 668 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया था.

सिंधिया ने ग्वालियर में दिया बड़ा बयान, शाह और मोदी को क्यों दिया धन्यवाद?

MP News: देश के गृहमंत्री अमित शाह की ओर से त्रिपुरा के ब्रू आदिवासियों को दी गई करोड़ों की सौगात पर केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया. सिंधिया का कहना है, 'ब्रू आदिवासियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. त्रिपुरा का यह जनजातीय समाज हमारे देश का वैभव है. मैं मानता हूं कि यह जनजातीय समाज हमारे देश की पूंजी है. उत्तर पूर्वी राज्यों की इस पूंजी को राष्ट्र पटल पर ही नहीं बल्कि विश्व पटेल पर ले जाने का काम मोदी जी कर रहे हैं, इस लिहाज से ही यह कदम बढ़ाया गया है.'  

रविवार को अमित शाह ने त्रिपुरा में ब्रू आदिवासी समुदाय के सदस्यों के लिए आवास योजना, 5 हजार मासिक देने सहित 668 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है. ब्रू आदिवासीयों के विकास के लिए 40 साल बाद उनका पुनर्वास इन योजना के जरिये किया जा रहा है. सिंधिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमिशन की स्वतंत्रता छीने जाने वाले सवाल पर जवाब देने से किनारा किया.

एक दिन लिए ग्वालियर आए सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अपने एकदिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह गर्व की बात है. यह सम्मान केवल प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को का सम्मान है. मैं कुवैत सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं. 

केन बेतवा लिंक परियोजना पर बोले सिंधिया
केन बेतवा परियोजनाओं को लेकर सिंधिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री जो सौगात देने वाले हैं उसे मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश तीनों राज्यों को लाभ मिलने वाला है. सिंचाई के क्षेत्र में ग्वालियर चंबल संभाग के आठ जिलों को सिंचाई की पर्याप्त सुविधा मिलेगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित करता हूं.

ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा, लग चुकी थी रेड की भनक! सोने वाली कार भी खुला राज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news