Jalore: भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक सिलासन में आयोजित, ये रहेगा खास..
Jalore News: जालोर के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिलासन गांव में BJP की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब, किसान, मजदूर एवं युवाओं के सपनों के भारत के नवनिर्माण कार्य में लाई गई जनहितकारी योजनाओं के लाभ से वंचितों को लाभ दिलाने के प्रयासों पर होगी चर्चा.
Jalore News: जालोर के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिलासन गांव में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की संगठन के निर्देशानुसार जिला कार्यसमिति का आयोजन किया जाना था, जो सिलासन में आयोजित हो रही हैं. इस एक दिवसीय कार्यसमिति बैठक में जिले में निवासरत राष्ट्रीय-प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय-प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य सहित, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं सभी मोर्चा जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं सह-संयोजक, विभाग जिला संयोजक एवं सह-संयोजक एवं मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री एवं सभी भाजपा जनप्रतिनिधि (सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा प्रत्याशी, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, नगर परिषद सभापति, उप सभापति, नेता प्रतिपक्ष सहित नगर पालिका एवं नगर परिषद के पार्षद गण) उपस्थित रहेंगे.
इस दौरान बैठक में जन आक्रोश आंदोलन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, आंदोलन में स्थानीय मुद्दो को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान में कांग्रेस सरकार के विरूद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. जिसमें रथ यात्रा, चौपालों एवं सभाओं के माध्यम से जन जागृति का विशेष अभियान चलाया जाएगा. संगठनात्मक गतिविधियों के सुदृढिकरण के लिए बुथ समिति निर्माण कार्य की समीक्षा की जाएगी एवं प्रदेश द्वारा निर्देशित आगामी कार्यों के संबंध में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएगे.
जिला कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार के कुप्रबंधन पर विचार विमर्श किया जाएगा. राजस्थान में बढ़ते अपराधिकरण, बेराजगारी, बलात्कार, मंहगाई, किसानों के साथ छल, टूटी सड़कों सहित भ्रष्टाचार और विभिन्न नाकामियों पर मंथन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब, किसान, मजदूर एवं युवाओं के सपनों के भारत के नवनिर्माण कार्य में लाई गई जनहितकारी योजनाओं के लाभ से वंचितों को लाभ दिलाने के प्रयासों पर चर्चा की जाएगी.
Reporter - Dungar Singh
खबरें और भी हैं...
युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल