जालोर: आहोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ आयोजित किया सत्याग्रह
आहोर उपखंड मुख्यालय पर आहोर और भाद्राजून ब्लॉक कांग्रेस द्वारा सोमवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक कार्यालय के सामने सत्याग्रह का आयोजन किया गया.
Ahore: आहोर उपखंड मुख्यालय पर आहोर और भाद्राजून ब्लॉक कांग्रेस द्वारा सोमवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक कार्यालय के सामने सत्याग्रह का आयोजन किया गया. यह केंद्र की तानाशाह सरकार द्वारा भारतीय सेना को कमजोर करने वाली और भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना के विरोध में किया गया.
सत्याग्रह में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा की अग्निपथ योजना से देश की सुरक्षा को ख़तरा है. बिना ट्रेनिंग किया युवा युद्ध में ज़्यादा उपयोगी नहीं होते. चार साल बाद फिर बेरोज़गार हो जाएंगे, जिनको छोटी मोटी नौकरिया ढूंढनी पड़ेंगी.
यह भी पढे़ं- हैवान बनी पत्नी ने पति के सिर पर 7 बार मारी कुल्हाड़ी, चीखते हुआ भागा, फिर...
ओबीसी वित और विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि केंद्र ने जल्दबाज़ी में तीन किसान बिल लाए थे, जो देश विरोधी थे, वापस लेने पड़े. अग्निपथ योजना भी युवा और देश विरोधी है. वापस लेनी होगी.
क्या बोले कांग्रेस नेता सवाराम पटेल
कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने अग्निपथ योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जल, थल और वायु सेना में सैनिक चार साल बाद सड़क पर आ जायेंगे. मात्र 25% सैनिक ही आगे नौकरी कर पायेंगे और रिटायरमेंट के बाद पेंशन न मिलना दुखदाई होगा. पीसीसी सचिव भूराराम सिरवी ने कहा कि मोदी सरकार देश विरोधी है. सारी सरकारी कंपनियों को बेच कर देश को दिवालिया बना रही है.
विधान सभा समन्वयक दिग्विजय सिंह दहिया, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, उप प्रधान अमृत प्रजापत, लीला राजपुरोहित, विरेंद्र जोशी, उमसिंह चांदराई, आमसीह परिहार, सरोज चौधरी, प्रेमसीह मिठड़ी, ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम में ज़िला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, पूर्व उप प्रधान महोहर कंवर, पीरसिंह मालपुरा, दलपतसिंह तरवाडा, सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश विरोधी बताते हुए उनका पुतला फूंककर दो मिनट का मौन भी रखा गया.
Reporter- Dngar Singh
यह भी पढे़ं- जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में नहीं होगा पछतावा
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.