Jalore: जयपुर में न्यायाधीश के आवास पर सहायक कमर्चारी की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर प्रांतीय महासभा के आह्वान पर न्यायिक कमर्चारी संघ जालोर के कमर्चारी शुक्रवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे. शुक्रवार को दसवें दिन भी कमर्चारियों ने कार्य नहीं किया,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यायालय परिसर में सामूहिक अवकाश पर बैठे रहे. न्यायिक कमर्चारी संघ जालोर के अध्यक्ष जैसाराम ने बताया कि जयपुर में एक विशिष्ट न्यायाधीश के आवास पर सहायक न्यायिक कमर्चारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध मौत के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर जालोर में भी विभिन्न न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कमर्चारीगण दसवें दिन शुक्रवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे.


शहर में मुख्य मार्गों पर रैली निकाल कर न्यायालय परिसर में धरना दिया. उन्होंने बताया कि प्रांतीय महासभा के निदेर्शानुसार मांगे पूरी नहीं होने तक कमर्चारियों का सामूहिक अवकाश जारी रहेगा.


सामूहिक अवकाश पर जैसाराम, विश्वेश वशिष्ठ, भूपेश व्यास, मदनलाल राजपुरोहित, धनराज खत्री, मिश्रीमल परिहार, मुरारीलाल अवस्थी, सुखराज घांची, चेलाराम, ईश्वरलाल सोलंकी, अरविन्द कुमार दवे, भरतकुमार शमार्, हंजारीमल,


 ताहिर हुसैन, थानाराम मीणा, जगदीशसिंह चैहान, नगाराम, वेनाराम, शंकरलाल मीणा, असलमखां, मुकद्दरअलीं, अल्ताफ खां, राजकुमार, शाहनवाजखां, नाहिद अली, शाहरूख अली, इंसाफअली, दिनेश मीणा, मुकुल सुथार, अस्फाक हुसैन, ललित कुमार, वीणा मीणा, ममता गहलोत, विक्रमसिंह पंकज संतोलिया, हषर् कथुरिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रकाश गहलोत, कैलाश कुमार,


भरत कुमार मेघवाल, प्रवीण कुमार, निखिल व्यास, चालक नासिर अली, अशोक कुमार, न्यायालय के सवार भैरूसिंह, इमरानअली, कन्हैयालाल, परवेजअली, भीमाराम, राहुल कल्ला, कैराराम, सलमानखान, रिटायडर् कमर्चारी हंजाराम, जुहाराराम भाटी सहित सभी कमर्चारी मौजूद रहे.


Reporter-Dungar Singh


 


ये भी पढ़ें- जयपुर के कैप्टन अनिल चौधरी ने 303 श्रीलंकाई नागरिकों की बचाई जान, छेंद होने की वजह से समुद्र में डूब रहा था जहाज