जालौर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा विधान सभा जालौर के द्वारा जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल को किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सूचारू करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि राज्य में विद्युत उत्पादन हमारी आवश्यकता से अधिक हैं. विद्युत आपूर्ति में कोई कमी नहीं आई आयेगी. भाजपा शासन में घरेलू उपभोक्ताओं को सिंगल फेज बिजली चौबिस घण्टे उपलब्ध रहती थी, उसकी तुलना में अब ग्रामीण क्षेत्र में बारह घण्टे भी मुश्किल से मिलती हैं. इस स्थिति में परम सुधार किया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जालोर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश किसानों की खेती के लिए दिन में ही बिजली उपलब्ध करवाई जाती थी लगभग दो माह पूर्व आपकी सरकार ने अचानक आदेश जारी कर आधे किसानों को दिन में और आधों को रात में बिजली देना प्रारम्भ कर दिया, जिसके कारण इस भंयकर सर्दी में अन्नदाता किसानों को रात में अपने खेत में खड़े रहना पडता हैं.


खेती की सिंचाई के लिए दिन में बिजली देने की मांग


हमारा आग्रह है इस व्यवस्था में तुरन्त सुधार करते हुए किसानों को दिन में ही बिजली उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित कराएं. यह व्यवस्था लागू करते समय आपने किसानों से वादा किया था कि दिन में छः घण्टे व रात पारी को साढे छः घण्टे अबाधित बिजली अच्छे वोल्टेज के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी, जबकि इस वचन का पालन करने में आप पूरी तरह अफसल रहे हैं.


बिजली बार-बार कटना व वोल्टेज सही नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है, जिसके कारण रबी की फसल बर्बाद होने के कंगार पर है. इस स्थिति में तुरन्त सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी किसानों को दिन में छः घण्टे अबाधित बिजली उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें. किसानों के जले हुए ट्रान्सफार्मर तीन दिन के बजाए 12 से 15 दिन तक मुश्किल से उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. इस स्थिति में तुरन्त सुधार करते हुए ट्रान्सफार्मर तीन दिन में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.


बिजली कटौती से आम लोग और किसान परेशान


किसानों में एवं आम जनता में बिजली कटौती से भंयकर रोष एवं असंतोष व्याप्त है. इस ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते है कि एफ सप्ताह के भीतर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम प्रजातांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगे।जिसके लिये एक मात्र राज्य सरकार जिम्मेदार होगी. धरना स्थल पर किसान मोर्चा जिला महामंत्री नाथू सिंह तीखी नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया.


ज्ञापन देने में ये लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग किसान मोर्चा जिला महामंत्री नाथूसिंह तीखी नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया सायला मंडल अध्यक्ष नेनमल लकारा पोसाणा मंडल अध्यक्ष उदयसिंह नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर नगर महामंत्री रतन सुथार नगर उपाध्यक्ष घनश्याम देवासी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीर सिंह भाटी भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश राजपुरोहित सोशल मीडिया जिला संयोजक चंद्रकांत सुंदेशा जिला मंत्री भूरसिंह देवकी जनाक्रोश अभियान मॉनिटरिंग जिला संयोजक डिंपल सिंह जनाक्रोश मिस्ड कॉल अभियान विधानसभा संयोजक एडवोकेट संजय बोराणा डॉ मंजू मेघवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


Reporter- Dungar Singh