Jalore News:  जिला परिषद की बैठक जिला प्रमुख राजेश राणा की अध्यक्ष में हुई. बैठक में डिस्कॉम, जेजेएम, नर्मदा प्रोजेक्ट समेत विभिन्न विषयों चर्चा हुई. बैठक के दौरान एक विषय पर मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई, गुस्साए चौधरी ने एकबारगी तो इस्तीफे की पेशकश कर दी, लेकिन बाद में समझाइश करने पर शांत हो गए.


 

दरअसल हुआ यूं था कि जेजेएम के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी, इस दौरान विधायक जोगेश्वर गर्ग कहा कि जिस भी सरपंच ने बिना काम पूरा किये ठेकेदार को एनओसी दे दी है तो कमेटी बनाकर जांच करें. गर्ग ने कहा कि इसके लिए सरपंच के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी हो. गर्ग ने अधिकारियों को कहा कि ठेकेदारों से दोस्ती खत्म कर देना.

 

ठेकेदारों की मदद करने वाली कांग्रेस सरकार चली गई है, इस पर जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी खड़े हुए और गर्ग को कहा कि आप बार बार कांग्रेस के बारे में क्यों बोल रहे हो, कांग्रेस ने काम किया है, इसलिए मैं भी इस बार दूसरी बार जिला परिषद सदस्य जीतकर आया हूँ, इस पर गर्ग ने धमकी भरे लहजे में कहा कि इस बार आकर बता देना, ऐसा सुनकर रामाराम स्तब्ध हो गए. रामाराम ने गर्ग को कहा कि आप चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव करते हो.

 


 

कोई भी सरकारी कार्यक्रम हो तो उसमें स्थानीय प्रतिनिधि जो दूसरी पार्टी के है उन्हें बुलाते नहीं हो, पिछले दिनों अनार मंडी के शिलान्यास के समय भी उनको आमंत्रित नहीं किया. इस दौरान गर्ग व चौधरी के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. रामाराम यहां रुके नहीं तैश में आकर अपनी प्रिंट कॉपी सीईओ और कलेक्टर को देकर कहा कि मेरा इस्तीफा ले लो, हम कोई अनपढ़ नहीं है. अन्य सदस्यों के समझाइश के बाद रामाराम शांत हुए. इसके बाद जोगेश्वर गर्ग ने भी अधिकारियों को स्पष्ट सन्देश दिया कि कोई भी सरकारी कार्यक्रम जहां शिलान्यास या लोकार्पण आदि हो, वहां स्थानीय प्रतिनिधि को पूर्ण सम्मान दिया जाए, भले किसी पार्टी का हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



 

बैठक में भाजपा के ही जिला परिषद सदस्य ने सांचौर को जिला निरस्त करने से वहां की जनता के साथ अन्याय हुआ है. हम करीब ढाई सौ किलोमीटर से चलकर जालोर आते है, कितनी तकलीफ होती है, यह आप नहीं जानते, हमारा सांचौर जिला होता तो ठीक रहता. इस पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग बोले कि सांचौर को जालोर में हम भी नहीं लाना चाहते थे,पहले हमारे साथ भेदभाव होता था हर काम में कांग्रेस के विधायकों को एक्स्ट्रा फायदा होता था.

 


 

अब पूरा जालोर जिला एक हो गया है मेरी गारंटी है अब किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा जनता के हित में जो आवश्यक है वो सब होगा, अब सांचोंर जिला हमारे साथ आ गया है स्वागत है जो पिछली सरकार में जो काले कारनामे किए हैं जो करने की किसी ने कोशिश की तो उल्टा लटका देंगे अब कोई बचाने नहीं आएगा बचाने वाले चले गए, जो गलत करेगा वो मारेगा उसको य़ह सरकार माफ नहीं करगी पर अब जो पहले चल रहा था, वो नहीं चलेगा, गर्ग ने यह भी कहा कि माना कि सांचौर जिला बन जाए, आप धरने दो, प्रस्ताव लाओ,भूख हड़ताल करो कुछ भी करों, लेकिन जो स्वरूप इस बार दिया उस स्वरूप में कभी जिला नहीं बन पाएगा यह मेरा दावा है.



 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!]