जालोर: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट,अलग-अलग कार्रवाई में 388 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद
जालोर न्यूज: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. अलग-अलग कार्रवाई में 388 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
भीनमाल, जालोर न्यूज: खबर जालोर जिले के भीनमाल से है जहां पर एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
388 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद
इसी अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 388 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है. बरामद शराब की कीमत 15.65 लाख रुपए बताई जा रही है.
पिकअप को रुकवाकर तलाशी
CI रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि पहली कार्रवाई शहर के करड़ा रोड, बालसमंद तालाब के पास नाकाबंदी के दौरान की. जहां पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली.
50 कार्टन बीयर सहित कुल 192 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद
जिसमें से 50 कार्टन बीयर सहित कुल 192 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गई. उक्त अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद कर आरोपी अशोक कुमार पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी बलाना को गिरफ्तार किया गया.
नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई
इसके अलावा दूसरी कार्रवाई में टीम ने करडा रोड पर नाकाबंदी के दौरान की. जब पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली तो पिकअप में कुल 196 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई.
आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
जिस पर आरोपी सुरेश कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी सरनाऊ पुलिस थाना सांचौर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, दोनों तस्करों के खिलाफ अलग-अलग आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..
ये भी पढ़ें- करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त
ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2023: इस वजह से किया था मां दुर्गा ने कात्यायनी स्वरूप धारण, ये चीज है सबसे प्रिय