Jalore: 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में जिले के 388 स्काउट गाइड होंगे शामिल,प्रतियेगिताएं होंगी आयोजित
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में जिले के 388 स्काउट गाइड सम्मिलित होंगे.इस दौरान विभिन्न प्रतियेगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके लिए 13 लाख 68000 हजार रुपए स्वीकृत किये गए हैं.
Jalore: 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. जिसमें जालोर जिले से 388 स्काउट गाइड, स्काउटर गाइडर एवं जिला दल के सदस्य शामिल होंगे.
स्काउट के सी.ओ., एम.आर.वर्मा ने बताया की इस 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में जिले से 280 स्काउट, 100 गाइड एवं 8 जिला दल के सदस्य सम्मिलित होगें. यह जम्बूरी रोहट पाली राजस्थान में 66 वर्ष बाद आयोजित हो रही है. इस जम्बूरी का उद्घाटन 4 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया जायेगा. राजस्थान प्रदेश से 12000 स्काउट गाइड एवं 23000 अन्य राज्यों से कुल 35000 संभागी सम्मिलित होंगे.
जम्बूरी के दौरान स्काउट गाइड की राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियेगिताएं आयोजित की जा रही हैं. जिसमें स्टेट गेट स्काउट गाइड, व्यायाम प्रदर्शन, लोक नृत्य, कलर पार्टी, स्काउट गाइड कला का प्रदर्शन, मार्च पास्ट, बैण्ड प्रदर्शन, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, झांकी प्रदर्शन, प्रदर्शनी, फूड प्लाजा, राज्य का प्रदर्शन, मनोरंजनात्मक व साहसिक गतिविधियां, सामुदायिक सेवा कार्य, राजस्थान दिवस, पतंगबाजी, योगा, प्रश्नोत्तरी क्विज कार्यक्रम, ग्लोबल डवलपमेन्ट विलेज (सीख जिन्दगी के लिए) स्किल-ओ-रामा, केम्प क्राफ्ट, रंगोली गाइड विभाग द्वारा, एथनिक फैशन शो, पेट्रोल इन कौन्सिल, युथ इन एक्शन, प्रश्नोत्तरी क्यूज, राजस्थान दिवस, विशाल रक्तदान शिविर, नेत्रदान शिविर, शिविर ज्वाल केम्प फायर आदि शामिल हैं.
जम्बूरी में सम्मिलित होने वाले स्काउट गाइड को 1 दिवसीय जोधपुर व पाली के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस जम्बूरी में सम्मिलित होने वाले जिले के 38 विद्यालयों से 380 स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर की भोजन, यात्रा व्यय, जम्बूरी में टेन्ट सजावट, लकड़ियां, कलर इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए जिला कलेक्टर निशान्त जैन द्वारा डी.एम.एफ.टी फण्ड से 13 लाख 68000 हजार रुपए स्वीकृत किये गये हैं. जिसमें से जम्बूरी में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक विद्यालय को 36 हजार रुपए प्रदान किये जायेंगे.
Reporter- Dungar Singh
ये भी पढ़ें- Baran: दोनों पैर न होने पर 'सतीश' कर रहा मोटरसाइकिल यात्रा