Jalore News : जिले के तीखी गांव की एक विवाहिता दो दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी हुई है. उसने एक तख्ती पर अपने पति से शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ित होना लिखा है. साथ ही लिखा है, कि न्याय नहीं मिलने तक भूख हड़ताल पर रहेगी. पीड़िता ने बताया कि उसने इस मामले को लेकर बिशनगढ़ थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीड़ित महिला हालीवाड़ा सिरोही निवासी जया मेघवाल ने बताया कि मेरी पहले गुजरात में शादी हुई थी लेकिन मेरे पति ने किसी और से शादी कर ली. हमारी एक पुत्री भी थी, उसने बताया कि, उसने अपने पति से आपसी सहमति से तलाक ले लिया. उसके बाद तीखी निवासी दानाराम मेघवाल से आखातीज पर शादी की. तब दानाराम ने कहा था, कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है, वह उसे खुश रखेगा और बेटी को भी अपनाएगा.



सरकारी टीचर पर लगाया आरोप



वह एक सरकारी अध्यापक है, मैं तीखी गांव आई और वहीं रहने लगी. बाद में उसके दो बच्चे घर आए तो नाराज हो गए. मैं परेशान होकर अपने मायके आ गई. 2 दिन पहले वह मुझे लेने आया और तीखी ले जाने का बोलकर मुझे जालौर लेकर आया. यहां उसने मुझे एक होटल में रखा. सुबह जल्दी उठकर वह मुझे यहीं रुकने का बोलकर चला गया. शाम तक वह नहीं आया और मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. इस पर मैं तीखी गई तो उसने उसके घर पर ताला लगा मिला.  वहां मेरे देवर और नन्द ने जान से मारने की धमकी दी. 



दो दिन से कर रही भूख हड़ताल



अब पीड़िता कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठी है. पति से परेशान महिला दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठी है. उसे समझाने के लिए कलेक्टर, एडीएम सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन वह देर शाम तक नहीं मानी. पुलिस ने रात को दो महिला पुलिसकर्मी उसके साथ तैनात कर दिए हैं.