Ahore: सांसद देवजी पटेल ने विधानसभा क्षेत्र आहोर के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिकरत
जालोर में सांसद देवजी पटेल ने विधानसभा क्षेत्र आहोर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत की. सांसद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर घर नल से पानी पहुंचाने के जल जीवन मिशन योजना शुरू की गई.
Ahore: जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने विधानसभा क्षेत्र आहोर के दयालपुरा, पचानवा, उमेदपुर, कवराडा, कंवला, चांदराई, देवाड़ा सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत की.
सांसद पटेल ने नव मतदाता सम्पर्क अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र आहोर के कवराड़ा में चांदराई मण्डल कार्यशाला में शिरकत कर मोदी सरकार द्वारा करवाए विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन व युवाओं को अवगत करवाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किया.
सांसद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर घर नल से पानी पहुंचाने के जल जीवन मिशन योजना शुरू की गई. परन्तु राज्य की कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं.
इस कार्यशाला में महंत श्री 1008 श्री लक्ष्मण गिरी महाराज, विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाब, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, जिलामंत्री लाखाराम देवासी, पं.स सदस्य जसराम मीणा, मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल राव, उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरकु कंवर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजवीरसिंह, पूर्व उपप्रधान नैन सिंह, संयोजक सवाईसिंह, मुकेश राजपुरोहित, रामदेव सिंह, पुखराज , भीखाराम कुमावत, शंकर भारती, भँवरपुरी, मंगलसिंह, मोहनलाल मेवाड़ा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसी प्रकार सांसद पटेल ने आहोर विधानसभा क्षेत्र के उम्मेदपुर में बंशीलाल सुथार के पिताजी का आकस्मिक निधन होने पर उनके निजी निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों ढांढस बंधाया. विधानसभा क्षेत्र आहोर के ग्राम पचनवा में नरपत सिंह की सुपुत्री के विवाह के अवसर पर उनके यहां पहुंचकर शुभकामनाएं दी. साथ ही देवाड़ा में पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी के यहां गंगा प्रसादी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए