Jalore news: कलेक्टर ने भंवरानी गांव पहुंचकर बिपरजॉय तूफान से हुए नुकसान का लिया जायजा
Jalore news: जिला कलेक्टर ने ‘बिपरजॉय’’ तूफान के कारण हुई जल भराव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को फूड पैकेट्स सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
Jalore news: राजसेथान के जालौर जिले में जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आहोर उपखण्ड के भंवरानी ग्राम पहुंचकर ‘‘बिपरजॉय’’ तूफान के कारण हुई जल भराव की स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए नुकसान के साथ ही क्षेत्र की जरूरतों व समस्याओं आदि के बारे में जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को फूड पैकेट्स सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से नदी, नालों, तालाब और रपटों से दूर रहने एवं सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करने की बात कही. उन्होंने क्षेत्रवासियों को बताया कि प्रशासन हर दृष्टि से मुस्तैद है और हर संभव सहायता के लिए प्रयासरत है साथ ही उनके नुकसान का आकलन कर उन्हें उचित सहायता दिलाई जायेगी. जिला कलेक्टर ने विद्युत प्रबंधन को दुरूस्त करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- पंजाब की कटरीना शहनाज गिल ने कह दी ऐसी बात, शीशे की तरह टूट जाएगा उनके फैंस का दिल
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के साथ ही अवरूद्ध हुए मार्गों पर आवागमन सुचारू करने के लिए निर्देशित दिए. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित कर बाढ़ के कारण लोगों के मकान व पशु सहित अन्य नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ तेज गति से कार्य करते हुए प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता उपलब्ध करवाकर उन्हें राहत प्रदान करने की बात कही. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, आहोर उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी सहित विभिन्न अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे.