Jalore news: उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश
Jalore news: उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश,जनसुनवाई में 67 परिवाद हुए दर्ज,चितलवाना पुलिस थाना का किया निरीक्षण,जलदाय विभाग से नहीं पहुंचे कोई अधिकारी.
Jalore news: जालोर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने चितलवाना में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर जनसमस्याओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए है साथ ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया.
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड क्षेत्र के आमजन को आ रही समस्याओं को सुना. जनसुनवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, महिला और बाल कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, रसद विभाग,राजस्व विभाग,पंचायतीराज विभाग,चिकित्सा विभाग और अन्य सम्बंधित विभागों से उच्च अधिकारी सम्मिलित हुए. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने हर फरियादी की समस्या को विस्तारपूर्वक सुना और प्रत्येक समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Jaisalmer news: कलेक्टर टीना डाबी ने डॉ अंबेडकर जयंती पर कही ये बात, जानिए
फरियादी कैलाश नर्सिंग ऑफिसर का जुलाई माह से वेतन बकाया, फरियादी टूंगी देवी के पालनहार योजना की राशि नहीं मिलने,फरियादी महेंद्रसिंह के फसल बीमा न मिलने,फरियादी छगनाराम के आबादी भूमि में पट्टा बनाने, ग्राम पंचायत चितलवाना द्वारा आकड़ीया किस्म की भूमि को आबादी करने हेतु,चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र में आधार केंद्रों की संख्या बढ़वाने सहित 67 परिवाद आये है. जिनमे से कई परिवादों का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया.इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हनुमानाराम,विकास अधिकारी मूलेन्द्रसिंह,तहसीलदार रायमलराम चौधरी,बीसीएमओ शैतानसिंह बिश्नोई,सीबीईओ मंगलाराम खोखर,एक्सईएन ओमप्रकाश सुथार सहित कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Jalore news: भीनमल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 207 कट्टो में 41.40 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त किया बरामद
जिला कलेक्टर की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जलदाय विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा.जलदाय विभाग से कई परिवाद आये लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने चितलवाना पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया.पुलिसकर्मियों ने जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.जिला कलेक्टर ने मालखाना,हवालात,बैरक,मैस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.