Rajasthan News: जालोर जिला मुख्यालय पर राजेंद्र नगर स्थित पंचायत समिति के भवन में गुरुवार को प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में पंचायत समिति की साधारण सभा हुई. बैठक में गांवों में पानी की व्यवस्था, डिस्कॉम और सड़कों के मुद्दे छाए रहे. बैठक के दौरान डिस्कॉम के सहायक अभियंता उचित जवाब नहीं दे पाए, इस कारण जालोर विधायक व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने फटकार लगाते हुए उन्हें एईएन को बैठक से निकाल दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बैठक में बिजली, पानी व सड़कों के सम्बंधित विभागों के अधिकारी व्यवस्थित तैयारी के साथ नहीं आए, जिस कारण सही जवाब नहीं दे पाए. बैठक के अंत में जालोर एसडीएम मनोज ने सभी अधिकारियों को व्यवहार कुशल बनने की हिदायत दी. अधिकारियों को अपने व्यवहार में सुधार भी लाना होगा. यह सदन है, सही तैयारी के साथ बैठक में आए और जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए सदन की गरिमा को मेंटेन करें, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. 



बैठक में सदस्य ने कहा कि सामतीपुरा व सरदारगढ़ खेड़ा में विद्युत तार झूल रहे है, कई बार कहने के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारी गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं. सहायक अभियंता इसका जवाब भी उचित नहीं दे पाए, इस पर विधायक गर्ग ने एईएन को फटकार लगाते हुए बाहर निकाल दिया और एक्सईएन को बुलाने भेज दिया. 



इसी प्रकार आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि नया ऊण गांव में ग्राम पंचायत ने एनओसी दे दी है, लेकिन पाइपलाइन तो डाली ही नहीं है. इस पर सम्बंधित अधिकारी उचित जवाब नहीं दे पाए. इसी प्रकार एक मामले में बागरा डिस्कॉम एईएन से जो जानकारी चाही तो उन्होंने झूठ बोल दिया, इस पर आहोर विधायक राजपुरोहित ने कहा कि झूठ बोलकर सदन को गुमराह किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए, बैठक में अधिकारियों सहित पंचायत समिति सदस्य व पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे.



ये भी पढ़ें- मजदूरी मांगने पर की हत्या, फिर शव को एंबुलेंस में छोड़कर भागा आरोपी, 'जीरो' FIR... 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!