भीनमालः जालोर कलेक्टर निशांत जैन और जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने रोजगार शिविर में विभिन्न नियोजकों और सरकारी विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की. शिविर के दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आशार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार शिविर में नियोजकों की ओर से उपलब्ध करवाए गए, रोजगार के अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. उन्होंने भाषा और संवाद कौशल विकसित कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने आशार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप जीवन में चलकर लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया. भीनमाल उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने रोजगार शिविर आयोजन के संबंध में जानकारी दी. रोजगार शिविर के साथ कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्र नर्सिंग, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, आईटीआई और आरसेटी इत्यादि के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई.


रोजगार शिविर के दौरान नाहर हॉस्पीटल भीनमाल, भूपेन्द्र हॉस्पीटल भीनमाल, चेकमेट सर्विसेज भुज, एल एण्ड टी फाइनेन्स अहमदाबाद, रीको, उद्योग समिति, अन्नपूर्णा फाइनेन्स उदयपुर, स्वंतत्र माइक्रो फाइनेन्स, एलआईसी भीनमाल, प्रवीण एसोसिएट्स भीनमाल इत्यादि ने बेरोजगार आशार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया.


 वहीं, उद्योग विभाग, अनुजा निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रम विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास निगम, आईटीआई, लीड बैंक इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय जानकारी दी जाकर आशार्थियों का लाभांवित किया गया.


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य शिप्रा पोदार, कोमल कव्याल, प्रेम किशोर चंद्रा, धर्मपाल गोस्वामी द्वारा अतिथियों का आभार ज्ञापित कर महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई. एनसीसी कैडेट्स द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड़ द्वारा किया गया.


रोजगार शिविर में 424 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन, 120 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन करने के साथ ही 102 आशार्थियों को विभागीय जानकारी दी गई. शिविर में लगभग 1200 आशार्थी उपस्थित रहे. शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष विमला बोहरा, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार, रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, तहसीलदार रामसिंह राव, सीआई लक्ष्मणसिंह इत्यादि उपस्थित रहे.


Reporter- Dungar Singh


ये भी पढ़ें- कोटपूतली में खनन माफियों ने मचाई तबाही, संघर्ष समिति ने SDM ऋषभ मंडल से की फरियाद​