Jalore news: भीनमाल में लापरवाह बने नगर पालिका के अधिकारी,रात में अंधेरा और दिन में जल रही स्ट्रीट लाइट, अंधेरे में लोगों को सता रहा डर, जिम्मेदारों जानकार भी बने हुए अनजान.
जालोर ज़िले के भीनमाल से जहां पर एक और विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को आवश्यकता अनुरूप ही बिजली खर्च करने की सलाह देती है. लेकिन नगर पालिका के ग़ैर ज़िम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से शहर में बिजली की खूब बर्बादी की जा रही है.ऐसे में पालिका के बेपरवाह अधिकारी बिजली की इस बर्बादी को बढ़ावा दे रहे हैं. वही, इन अधिकारियों की मनमानी के चलते जनता की शिकायतों को अनदेखा और अनसुना किया जा रहा है. शहर के कई इलाकों में दिन में ही रोड लाइट्स जलती हुई नजर आ रही है. तो वही, रात में कॉलोनिया अंधेरे में डूब जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रातों में  सता रहा डर
 यह रोड लाइट्स मेन सड़क कॉलोनियों में लगीं है. इसके बावजूद भी किसी अधिकारी की नजर इन लाइटों पर नहीं पड़ती है. तो वही, रात्रि में रोड लाइटें बंद होने के कारण सड़कों पर पसरा अंधेरा आमजन के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. शहर में घूमने वाले लोग रात्रि में अंधेरे में अपने आप को जहां असुरक्षित महसूस करते हैं.. तो वही असामाजिक तत्वों का डर सता रहा है. लोगों का कहना है ग़ैर ज़िम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क ओर कॉलोनियों में आधा सैकड़ा से अधिक लाइट दिनभर जलती रहती हैं. 


अधिकारी बेपरवाह 
 लाइट दिनभर जलती है जिसकी वजह से हर रोज हजारों यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है. लेकिन बिजली खपत को लेकर नगर पालिका अधिकारियों को परवाह नहीं हैं. गौरतलब है कि शासन और प्रशासन स्तर पर हर दिन बिजली बचाने को लेकर निर्देश जारी किए जाते है. बावजूद इसके नगर पालिका की उदासीनता के कारण ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं. लेकिन पालिका के बेपरवाह अधिकारी को कोई परवाह ही नहीं है.


इसे भी पढ़ें:  नर्सिग छात्र ने उठाया ऐसा कदम,परिजनों का बुरा हाल