Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिजोपुरा गांव में लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीणों ने SP कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. बता दें कि 24 जून को पीजोपुरा निवासी जुगराज व 10 जुलाई को हमीराराम के घर पर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसका मामला कोतवाली में दर्ज नहीं करने व आज तक कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



वहीं 10 जुलाई को पीजोपुरा निवासी हमीराराम देवासी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें 30 तोला चांदी व 10 तोला सोने की चैन व 3 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये, जिसके बाद 11 जुलाई को प्रार्थी के भाई बगाराम देवासी ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया. 


यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर में शावकों की मां जैसी देखभाल कर रहे वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक


लेकिन पुलिस ने आज तक मामला दर्ज कर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू नहीं की है. जिसके बाद से लगातार ग्रामीणों को रात्रि के समय गांव में पहरा देना पड़ रहा है. जिससे थाने में मामला दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे.