Sanchore News: राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के करड़ा थाने में एक महिला ने साधु सुरजनदास के खिलाफ दुष्कर्म के संगीन आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. साधु ने भी सांचौर थाने में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साढ़े पांच लाख रुपये वसूलने और पांच लाख रुपये डिमांड करने का मामला दर्ज करवाया है. अब करड़ा और सांचौर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करडा पुलिस के मुताबिक एक महिला ने करड़ा थाने में रिपोर्ट देकर साधु सुरजनदास के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि एक माह पहले साधु उसके घर पर आया था. इस दौरान मेरे पति नशा छोड़ने के लिए जोधपुर गए हुए थे. महिला के सिर में दर्द होने पर साधु ने कुछ जड़ी बूटियां और पाउडर खिलाया तो वो बेहोश गई. ऐसे में फिर साधु ने उसके साथ दुष्कर्म कर आपत्तिजनक हालात में फोटो और वीडियो बनाए और बाद में होश आने पर पिस्टल दिखाकर धमकाया. 


यह भी पढ़ें - टीचर के जाने पर फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे, गले लगाकर कराती रही चुप


उसके बाद कई बार वीडियो चैट पर भी इस घटना को लेकर किसी को नहीं बोलने को लेकर धमकाया जा रहा है. लिहाजा महिला ने अपने काका के साथ पुलिस थाने में आकर मामला दर्ज करवाया है. इस बारे में थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर धारा 376एक, 450 और आईटी एक्ट 67 में दर्जकर धारा 161 में महिला के बयान दर्ज किए है. मेडिकल जांच करवाकर मौका मुआयना किया जाएगा और मामले में शीघ्र ही 164 के बयान करवाकर आगे कार्रवाई की जाएगी.


वीडियो की धमकी देकर वसूले लाखों
सांचोर पुलिस थाने में भी कुछ दिनों पूर्व पूर गांव में साधु सुरजनदास ने उसके साथ मारपीट करने का मामला सांचौर थाने में दर्ज करवाया है. साधु सुरजनदास मूल हरियाणा का बताया जा रहा है. सांचौर पुलिस के अनुसार साधु सुरजनदास ने रिपोर्ट देकर बताया कि एक महिला और उसके साथी मानाराम ने उसे वीडियो कॉल किया और उसके बाद में वीडियो कॉल को एडिट कर अश्लील बना दिया. जिसे वायरल करने की धमकी देकर उससे साढ़े पांच लाख रुपए वसूल लिए. 


पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच
अब साधु से पांच लाख रुपये की डिमांड और की जा रही है. कुछ महीनों पहले वीडियो कॉल पर बात हुई थी और उसको रिकॉर्ड करके वायरल करने की धमकी देकर एक बार तो पैसे ले लिए है, लेकिन दूसरी बार पैसे नहीं देने पर दोनों ने वीडियो में महिला के चेहरे को छुपाकर वीडियो वायरल कर दिया. साधु ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब दोनों ही मामले में करडा पुलिस और सांचोर पुलिस बड़ी गहनता से जांच कर रही है.


Reporter: Dungar Singh


खबरें और भी हैं...


राजस्थान की सियासी चर्चा में राजे का झुंझुनूं दौरा, एक साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष, सांसद समेत ये सब रहे नदारद, आखिर क्या थी वजह?


PM Modi diary page viral: पीएम मोदी की डायरी का पन्ना हो रहा वायरल, छुपा हुआ राज आ गया सामने


राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम


वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर


अटरू: दिवाली से पहले मिला 3 करोड़ 55 लाख का बड़ा गिफ्ट!


सर्दी आते ही IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बदल लिया अपना लुक, पहन ली ऐसी ड्रेस