Sanchore News : जालोर के सांचौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचौर की तरफ से कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कन्याओं का सामूहिक रूप से मंगल तिलक लगाकर विधिवत कन्या पूजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमें सभी कन्याओं का तिलक लगाकर, मोली बांधकर और चरण धुलाकर पूजन किया गया. सभी कन्याओं को अल्पाहार-दक्षिणा और शिक्षण सामग्री भेंट की गई. परिषद का कहना है कि कन्या पूजन के पीछे नारी सशक्तिकरण की अवधारणा भी छिपी है. उनके सम्मान कार्यक्रम से समाज में उनकी उत्कृष्ट स्थिति और उच्च स्थान होने का संदेश भी दिया जाता है. 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक छगनलाल माली ने बताया हमारे देश की पुरातन परंपरा और संस्कृति में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. हर पुरुष के मन में कन्याओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव होना चाहिए. जब मन में श्रद्धा का भाव होगा तो कन्या सभी जगह सुरक्षित रहेगी. बालिकाओं और माताओं का सम्मान करना चाहिए. कन्या पूजन का कार्य मन को संस्कारित कार्य करने का मन को विकृतियों से बचाने का माध्यम है. इस प्रकार के कार्यों से छोटे बच्चों में बचपन से ही नारी सम्मान का भाव बढ़ जाएगा. जिसके चलते विधार्थी आग चलकर विकृतियो से बचे रहेंगे.


इस दौरान नगर मंत्री महेंद्र आंजणा ने बताया कि वैदिक काल से ही हमारे समाज में नारियों के प्रति श्रद्धा का भाव रहा है. जिस घर, परिवार, समाज में नारियों का सम्मान होता है, देवता भी वहीं निवास करते हैं. इस कन्या पूजन कार्यक्रम से नारी सम्मान की शिक्षा देने का सार्थक प्रयास है. बचपन से ही नारी सम्मान की शिक्षा देने से छात्रों में आत्मविश्वास के संस्कार का एक प्रयास है. कन्या पूजन केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, अपितु नारी सम्मान सिखाने का प्रायोगिक तरीका है. इस मौके पर किरण, ज्योति, ललिता, पुजा, जैसाराम देवासी, दिलीप पुरोहित, प्रवीण सुथार व संजय पटेल सहित छोटे बच्चे मौजूद रहे.


रिपोर्टर- डूंगरसिंह


नंगे पैर स्कूल जाते बच्चियों को देख दिल कचोट उठा, अगले ही दिन स्थापित किया शूज बैंक, आज सैकड़ों के चेहरे पर मुस्कान