Ahore: आहोर पुलिस ने मादड़ी ज्वैलर्स हत्या प्रकरण का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार आपसी लेन देन की वजह से हत्या की गई.  पुलिस ने तखतगढ़, सिरोही, आबूरोड़, खेरवाड़ा और अहमदाबाद में आरोपियों की तलाश में दबिश दी. मुखबिर के जरिए थानाधिकारी को सुरेश्वर की पहाड़ियों में आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाश के दौरान आरोपियों हिरासत में लिया गया.


यह भी पढ़ें- Gold Price Update: सोना और चांदी के दामों में भारी गिरावट, खरीदने से होगा फायदा, जानें ताजा भाव 


बता दें कि षड्यंत्र रचकर कुछ दिन पहले आहोर निवासी कांतिलाल सोनी की मादड़ी में हत्या की गई थी. आरोपियों द्वारा साथ में शराब पीने के बहाने षड्यंत्र पूर्वक हत्या की गई. आहोर पुलिस ने तीन आरोपी अशोक सिंह, रणछोडाराम, खुलासराम को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह द्वारा मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है.


Reporter-Dungar Singh


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें