Jalore accident: जालोर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, वीर वीरमदेव कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष समेत तीन की मौत, चार अन्य घायल
Jalore accident: राजस्थान के जालोर से एक दुख:भरी खबर सामने आई है, जहां वीर वीरमदेव कॉलेज के कई स्टूडेंट सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार वीर वीरमदेव कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष समेत तीन की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं.
Jalore accident: राजस्थान के जालोर में हुए एक सड़क हादसे से पूरे जिले में शोक की लहर है, आपको बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में जालोर के वीर वीरमदेव कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सहित तीन की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार हादसे में घायल 4 लोगों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है. अधिकारियों ने बताया कि हादसा रविवार तड़के जालौर-अहोर मार्ग पर कानीवाड़ा मोड़ पर हुआ.
स्थानीय लोगों की मानें तो ये सड़क हादसा इतना भयानक था कि कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष कालूसिंह भाटी, करण सिंह और कमलेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई है. अहोर पुलिस के अनुसार, घायल चार अन्य लोग भी इन्हीं के साथ एक गाड़ी में यात्रा कर रहे थे. हादसा उस समय हुआ जब ये गाड़ी कानीवाड़ा मोड़ पर सामने से आ रहे एक भारी वाहन से टकरा गई.
पुलिस का आया ये बयान
जालोर पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान हमने कर ली है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. आपको बता दें कि घायल लोगों में अजीत सिंह, गौरव प्रजापत व दो अन्य शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं इस सड़क हादसे में रविंद्र सिंह ने टिविट करते हुए शोक प्रकट किया है. दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने सोसल मीडिया पर टिविट करते हुए लिखा है कि राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, जालोर के छात्र संघ अध्यक्ष भाई कालूसिंह भाटी एवं करण सिंह कोराणा कमलेश चौधरी की सड़क दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत दुःखद है.ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। इस मुश्किल घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- बदलाव:जयपुर एयरपोर्ट बनेगा 'साइलेंट एयरपोर्ट' 1 फरवरी से नहीं सुनाई देंगे एनाउंसमेंट