मोदी सरकार की जालोर को सौगात, गडकरी बोले- देवजी पटेल हमेशा मेरे पास आते थे
जालोर से लेटा जाने वाले मार्ग पर स्थित C-48 क्रॉसिंग पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव, जालोर सांसद देवजी पटेल समेत अतिथियों ने वर्चुअल शिलान्यास किया है.
Jalore: जालोर से लेटा जाने वाले मार्ग पर स्थित C-48 क्रॉसिंग पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव, जालोर सांसद देवजी पटेल समेत अतिथियों ने वर्चुअल शिलान्यास किया है. इसके साथ ही सांचौर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 68 के सुदृढ़ीकरण और नेनावा हाइवे का भी शिलान्यास किया गया.
कार्यक्रम को देखने के लिए जालोर स्थित विजय पेराडाइज में कार्यक्रम रखा गया जिसमें विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश राणा, जिला कलेक्टर निशांत जैन, सभापति गोविंद टांक, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, कांग्रेस नेता उमसिंह चांदराई, पुखराज राजपुरोहित, महेंद्र मुणोत, अशोक गुर्जर, रवी सोलंकी समेत भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता और शहरवासी मौजूद रहे.
अक्टूबर 2023 तक बनकर तैयार होगा आरओबी
केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा कि जालोर सांसद देवजी पटेल हमेशा उनके पास आते थे इसलिए इस महत्वपूर्ण बिंदु को गम्भीरता से लेते हुए कार्य शुरू करवाया है. C-48 आरओबी 92 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और करीब एक किलोमीटर लम्बाई का बनेगा. इसका निर्माण अक्टूबर 2023 तक पूरा होने की अवधि तय की गई है.
मंत्री गड़करी ने कहा कि सांचौर में एनएच 68 का भी सुदृढ़ीकरण होगा. साथ ही नेनावा हाइवे के कार्य से भी गुजरात आवागमन में राहत मिलेगी. गड़करी ने कहा कि राजस्थान में सड़कों के मुख्य प्रोजेक्ट चल रहे है, ये उन स्थानों से गुजर रहे है, जहां के बाशिंदे अभाव ग्रस्त है. इसलिए इन बड़े मार्गों के निकलने से वहां पर न केवल आवागमन बल्कि आर्थिक संपन्नता भी आएगी. गड़करी ने राजस्थान में करीब चार सौ करोड़ से अधिक के बायपास बनाने का भी दावा किया है, जिसमें नेशनल हाइवे 325 के जालोर और आहोर बायपास शामिल है.
सांसद ने फिर रखी ब्लैक स्पॉट की मांग
जालोर सांसद देवजी पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए सांचौर के चार रास्ते पर आए दिन हो रहे हादसों से अवगत कराया. साथ ही उस ब्लैक स्पॉट के लिए ओवरब्रिज की मांग भी रखी है.
Reporter: Dungar Singh
यह भी पढ़ें -
Jalore: डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समारोह, विद्यार्थियों को मिलेगी प्रेरणा
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें