Jalore: सायला उपखंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सायला द्वारा हरियालो पार्ट-3 का कंकाड़ी नाड़ी पर पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, सायला सरपंच रजनी कंवर, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी ने पौधरोपण कर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jalore : बाबा रामसा पीर के भक्तों का रैला, जय बाबा री जयघोष के साथ पैदल जत्था रवाना


कार्यक्रम के प्रारंभ में सायला सरपंच रजनी कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत सायला की ओर से प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में सायला को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से हरियालो सायला के तहत संघन पौधारोपण किया जा रहा है. साथ ही उसकी नियमित सार-सम्भाल की जा रही है. सरपंच ने ग्रामीणों को कहा कि पौधारोपण एक पुण्य कार्य है, जो हम सभी के सामुहिक सहयोग से ही सफल होगा.


सायला तहसीलदार जांगिड़ ने ग्राम पंचायत के पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना की. साथ ही कहाकि इससे पर्यावरण सुरक्षा में काफी सहयोग मिलेगा. वहीं पूर्व प्रधान चौधरी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण सरक्षंण की महत्ता आवश्यकता है, जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए. साथ ही उसकी देखभाल करें, इससे शुद्ध ऑक्सीजन भी मिल सकेगी.


वहीं कार्यक्रम में अतिथियों ने नाडी क्षेत्र में पोधारोपण कर हरियालो सायला का आगाज किया. इस दौरान पंचायत समिति सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश शर्मा, समाजसेवी शम्भूसिंह दहिया, बाबराराम चौधरी, नकुल सिंह, गणपत राजपुरोहित, जोधाराम, चोपाराम, मांगाराम, दरगाराम, ताराराम चौधरी, भोपाजी अमराराम, नैनाराम, मोद सिंह चौहान, शौकत खान भाटी, लच्छाराम चौधरी, अरुण दवे, मिठुदास वैष्णव, वार्डपंच वगताराम भील, मोहनलाल वीरा, डूंगाराम, गोपाराम मेघवाल, शांतिलाल मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद थे.


तीन सौ पौधों का होगा पौधरोपण
सायला ग्राम पंचायत द्वारा ककाडी नाड़ी में हरियालो सायला पार्ट-3 में 300 पौधा को लगाया जाएगा. सरपंच ने बताया कि विभिन्न प्रजातियों, फलदार, छायादार, फूलदार आदि पौधे लगाए जाएंगे, जिसे भविष्य में एक गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं इससे पूर्व सायला में दो पार्ट में निम्बोरानाथ नाथ महादेव मंदिर मढ़ी, लहर भारती कुटिया सायला में पौधरोपण किया गया था, इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों में भी पौधारोपण किया गया था.


Reporter: Dungar Singh