Jalore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 सितंबर को आबूरोड आने पर भाजपा जालोर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आबूरोड पहुंच कर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरो पर है. इस संदर्भ में पिछले 2 दिन से बैठको का दौर जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- जयपुर: माइनर मिनरल प्लॉट नीलामी के लिए तैयार, अवैध खनन पर लगेगा ब्रेक


प्रधानमंत्री के स्वागत में जालोर के प्रत्येक विधानसभा से हजारों की संख्या में पहुंचने के लिए प्रत्येक बूथ स्तर पर तैयारी शुरू की गई है. इस हेतु प्रतिदिन वर्चूल बैठक के माध्यम से भी बैठको का दौर शुरू है. जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने पड़ोसी सिरोही जिले में आगमन पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. 


सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आबूरोड पहुंचेंगे. कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विधानसभा पर प्रभारी नियुक्त किए गय हैं, जो प्रत्येक विधानसभा से कार्यकर्ताओं के आबूरोड पहुंचने की रूप रेखा तैयार करेंगे. प्रधानमंत्री 30 सितंबर को शाम को सिरोही जिले के आबूरोड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसके उपरांत अम्बाजी के लिए रवाना होंगे.


कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, भाजपा जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, जालोर-सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल, रानीवाड़ा विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश कुमार गोयल, सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और विधायक प्रत्याशी दानाराम चौधरी, सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ और विभाग के पदाधिकारी, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, नगरीय निकाय सदस्य (पार्षद), मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारी सहित मोर्चों के मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, शक्तिकेंद संयोजक, प्रभारी और बूथ अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित होंगे.


Reporter: Dungar Singh


यह भी पढ़ेंः 


Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें


Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं