Jalore News: शिक्षा से ही समाज, परिवार और राष्ट्र का निर्माण संभव है- माली समाज की 380 प्रतिभाओं का सम्मान
Bhinmal News: जालोर जिले के भीनमाल क्षेमंकरी माताजी मंदिर तलहटी माली समाज भवन में संत श्री लिखमीदास सेवा संस्थान भिरू ग्रुप के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह और प्रवासी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया...
Bhinmal News: जालोर जिले के भीनमाल क्षेमंकरी माताजी मंदिर तलहटी माली समाज भवन में संत श्री लिखमीदास सेवा संस्थान भिरू ग्रुप के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह और प्रवासी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. संस्थान के सचिव भंवरलाल सोलंकी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में माली समाज की 380 प्रतिभाओं और प्रवासीयो का गोल्ड और सिल्वर मेडल, स्कूल बैग और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं, उच्चतम अंक लाने वाले प्रतिभाओं को छात्रवृत्ति भी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नव चयनित आरजेएस कृतिका गहलोत ने कहा कि शिक्षा से ही समाज, परिवार और राष्ट्र का निर्माण संभव है. शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़कर हम एक नए युग का निर्माण कर सकते हैं. बिना शिक्षा के व्यक्ति अंधे के समान है. मूल रूप से चरित्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करना होगा. इसके साथ-साथ हमें अपनी सकारात्मक सोच बनानी होगी, जिससे हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकें. मुख्य वक्ता पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने कहा शिक्षा से ही समाज शिक्षित बनेगा. शिक्षित परिवार बनेगा तभी सशक्त भारत बनेगा.
उन्होंने कहा कि समाज की एक महत्वपूर्ण विशेषता उसके उद्देश्य में जागरूक होना माना जाता है, क्योंकि जागरूकता के बिना ना तो वह किसी को प्रभावीत कर सकेंगे ना ही किसी से प्रभावित हो सकेंगे. इसी कारण जागरूकता को उस अनिवार्य दशा के रूप मे स्वीकार किया जाना चाहिए, जिसके द्वारा सामाजिक संबंधों के कारण समाज का निर्माण होता है. सिरोही माली समाज अध्यक्ष चेताराम ने कहा कि पढ़ाई के साथ रोजगार देने से समाज की उन्नति करता है. समय के साथ समाज में परिवर्तन जरूरी है, जो मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ता है. वह निश्चित ही सफलता पाता है.
साथ ही डिस्कॉम सहायक अभियंता भरत देवड़ा ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को निखारने का जो कार्य किया जा रहा है वो सराहनीय है. आज का युवा सबसे ज्यादा नशे का शिकार होता जा रहा है. हम सबको मिलकर अपने परिवार में बच्चों को नशे के प्रति सजग रखकर नशा मुक्त समाज बनाने पर जोर देना चाहिए, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके अच्छे समाज के निर्माण से एक अच्छा वातावरण होगा. कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालौर नरेन्द्र परमार, वरिष्ठ अतिथि पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र कुमार सैनी, कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी सायला सुशीला सैनी, राष्ट्रीय संयोजक जीएसएस रणछोड़ गहलोत, कृष्ण कुमार सैनी जयपुर, प्रतिष्ठित उद्योगपति अमर गहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन पारसमल सांखला और मिठालाल जांगिड ने किया. सचिव भंवरलाल सोलंकी ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया.
ये रहे मौजूद
समारोह में भंवरलाल सोलंकी, छगाराम सांखला,गणेशाराम सुंदेशा, जीएम परमार, दीपाराम सांखला, भारताराम सुन्देशा, मनोनित पार्षद सीएल गहलोत, मेघराज परमार, बाबूलाल सुन्देशा, हंजारीमल परमार, सिलासन सरपंच वरदाराम माली, महेंद्र सोलंकी, नाथू सोलंकी जालौर, बाबुलाल परमार, अमराराम माली, युवा संस्थान अध्यक्ष मुकेश सुन्देशा, समरथाराम सांखला, सांवलाराम परिहार, सीए प्रवीण परिहार, प्रधानाचार्य धन्नाराम सुन्देशा, रामलाल सोलंकी, नरेश सोलंकी, दिलीप परमार, कैलाश सांखला, डॉ. सुरेश सुन्देशा, सुरेश कुमार आसाना, करणाराम सायला, उनाराम जसवंतपूरा, चेतन गहलोत, लालाराम परमार सहित कई माली समाज के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रवासी बंधु उपस्थित रहें.
Reporter: Dungar Singh
एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!