Jalore News : राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में कृषि व सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मंडी के आगे पर बन रही नवीन सीसी रोड का लेवल मंडी से जल निकासी के अनुसार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम दौलतराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ज्ञापन में बताया कि कृषि मंडी का शुभारम्भ 1984 में हुआ था. उस समय मंडी में बनी सड़क का लेवल मुख्य सड़क मार्ग से 2 फीट ऊपर था. जिससे मंडी परिसर से जल की निकासी हो जाती थी. लेकिन वर्तमान में दो बार मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण होने से मंडी की सड़क का लेवल दो फीट नीचे हो गया है. ऐसे में मण्डी से जल की निकासी नहीं हो पाती है. 


 


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि साल 2015 और फिर 2017 में हुई अतिवृष्टि के दौरान मण्डी परिसर में पानी का भराव हो गया था. भराव कई माह तक मण्डी में परिसर में रहने से प्लेटफार्म व दुकानों में रखी किसानों व मण्डी के व्यापारियों की फसले पानी में भीगने से काफी नुकसान हुआ था. 



व्यापारियों ने बताया की पूर्व में गौरव पथ निर्माण के दौरान भी मण्डी के व्यापारियों ने सड़क के लेवल को लेकर विरोध जताया था, लेकिन सड़क का लेवल सही नहीं किया गया. अब फिर से दो फीट की सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, ऐसे में मण्डी परिसर का लेवल मुख्य मार्ग से करीब 5 फीट नीचे हो जाएगा. जिससे बारिश के मौसम में मण्डी परिसर ने जल निकासी संभव नहीं है. ऐसे में व्यापारियों ने सड़क के लेवल को सही करवाने के साथ ही  मण्डी परिसर के जल की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की.