Sanchore: लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित गायों के लिए 29 मित्र मंडली सिवाड़ा एक वरदान बनकर उभर रहा है. दरअसल 29 मित्र मंडली सिवाड़ा 29 अध्यापकों का एक समूह है, जो अब लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित गायों के लिए आयुर्वेदिक लापसी बनाकर खिला रहे है, जिससे गायों में काफी सुधार हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 मित्र मंडली समूह के अध्यापक स्कूल समय के बाद एक जगह एकत्रित होकर प्रतिदिन 2 क्विंटल आयुर्वेदिक लापसी बनाकर सड़क पर घूम रही आवारा गायें और गौशालाओं में लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित गायों को आयुर्वेदिक लापसी खिला रहे है, जिससे बिमारी से पीड़ित गायों में सुधार हो रहा है. 2 क्विंटल बाजरी को पीसकर उसमें गुड़, अजवाइन, तेल, काला नमक, हींग, तुलसी, गिलोय, नीमपत्ते, इंद्राणी सहित कई सामग्री डालते हैं, जिससे गायों की बीमारी में सुधार हो रहा है. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात


अब तक 29 मित्र मंडली सिवाड़ा का समूह एक हजार गायों तक पहुंचकर गायों को लापसी खिला चुके है. 29 मित्र मंडली सिवाड़ा 29 सरकारी अध्यापकों का एक समूह है, जो सामाजिक सरोकार का कार्य काफी समय से कर रहे है. अब बीमार गायों की सेवा कर रहे है यह ग्रुप उन गायों तक भो पहुंच रहे है, जो बीमारी की वजह से खड़ी नहीं हो सकती है.


Reporter: Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 


खबरें और भी हैं...


Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना


Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ


जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा