Sanchore News: राजस्थान के सांचौर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख का एलान होने के साथ ही सांचौर जिले में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. निर्वाचन विभाग ने सांचौर जिले में मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. इस पर चुनाव को लेकर मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: चलती बस से गिरकर चार साल की बच्ची हुई घायल


इस जागरूकता अभियान में  विधानसभा चुनाव को लेकर शत-प्रतिशत मतदान जनता को जागरूक करना, भय मुक्त मतदान एवं पूर्न मतदान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला मुख्यालय पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिव्यांगजन वाहन रैली का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने दिव्यांगजन द्वारा मतदाता जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. 


वाहन रैली पंचायत समिति परिसर से रवाना होकर, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंचा. इस चुनावी रैली में आमजन को आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन, शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. 
और साथ ही भय मुक्त मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.


यह भी पढ़े: आखिर क्यों हैं राजस्थानी पोशाक इतना मशहूर, जानें पूरी कहानी


 


इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, उपखंड अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई, नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा, सीडीपीईओ पूनम चंद विश्नोई, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह खिड़िया, विकास अधिकारी अणदाराम, सहायक विकास अधिकारी मानसिंगाराम सोलंकी सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक छात्र-छात्राए एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.