Sanchore, Jalore News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन आक्रोश यात्रा के आठवें दिन यात्रा का शुभारंभ सांचौर विधानसभा के दांतिया गांव से विधानसभा संयोजक प्रकाश छाजेड़ के नेतृत्व में शुरू हुआ. जगह-जगह चौपाल आयोजित हुई, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की निक्क्मी नाकारा कांग्रेस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है, जिसके फलस्वरूप शीघ्र ही कांग्रेस सरकार राजस्थान से अलविदा हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार हर मुद्दे पर नाकाम साबित रही है. आम जनता में इस भ्रष्ट सरकार के प्रति भारी आक्रोश है. आम जनता की समस्याओं को सुना नहीं जा रहा है. हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार रिश्वत और घोटालें की भरमार है. 


मुख्य वक्ता मंजू सोलंकी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 4 सालों से महिला उत्पीड़न, हिंसा, लूट के मामलों में वृद्धि हुई है. महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है. कांग्रेस सरकार में राज्य में विकास संबंधित कोई कार्य नहीं हुए है. 


भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जिले में स्मैक, शराब आदि नशों के करना चोरी लूटपाट की घटना में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सरकार द्वारा इस नशे की बिक्री को रोकने में नाकाम है. कम उम्र के नौजवान नशे की लत के इनका भविष्य बर्बाद हो रहा है, लेकिन सरकार मौन है. 


महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार विफल रही है. प्रतिदिन महिलाओं से छेड़खानी, लूट , बलात्कार , हिंसा के मामले बढ़ रहे है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. 
जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा के तहत आज दांतिया, सरवाना, बिचावड़ी, बावरला, डभाल, किलवा पहाड़पुरा और सूथाना ग्राम पंचायत में आयोजित हुई. गावों में आयोजित चोपाल में लोगों द्वारा शिकायत पेटी में शिकायतें एवं यात्रा के समर्थन हेतु 8140200200 पर मिसकॉल करके समर्थन दे रहे हैं. 


यात्रा में यह रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी, विधानसभा संयोजक प्रकाश छाजेड़, भाजपा वरिष्ठ नेता मोतीराम चौधरी, सहसंयोजक मितेश चौधरी, आनंद चौधरी, जिला मंत्री शीला विश्नोई सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव, बोरली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवलाराम देवासी जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल पुरोहित, विजयपालसिंह दातीया, महेंद्र पुरोहित महामंत्री शंभूसिंह राव, भरतदास संत राजेंद्रसिंह सुथाना, युवा मोर्चा विक्रम गावरिया, हकमाराम मेघवाल, सुनील सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 


Reporter- Dungar Singh