Jalore: जालोर में PM मोदी के जन्मदिन पर मनाया सेवा पखवाड़ा, किया ये सराहनीय काम
![Jalore: जालोर में PM मोदी के जन्मदिन पर मनाया सेवा पखवाड़ा, किया ये सराहनीय काम Jalore: जालोर में PM मोदी के जन्मदिन पर मनाया सेवा पखवाड़ा, किया ये सराहनीय काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/09/23/1335455-jalore.jpg?itok=WbO49Fd4)
जालोर के भीनमाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के सातवें दिन भीनमाल कस्बे में गौसेवा कर वृक्षारोपण किया गया.
Jalore: जालोर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारम्भ हुए, भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के सातवें दिन भीनमाल कस्बे में गौसेवा कर वृक्षारोपण किया गया. पिछले सात दिनों से चल रहें इस सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिले भर में विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्राणी मात्र की सेवा की गई एवं पर्यावरण, जल सहित गौवंश सरंक्षण के कार्य भी किए गए. भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्यकर आमजन को राहत देने का प्रयास कर रहें हैं, लेकिन सरकार द्वारा लंपी संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास नहीं किए जा रहें हैं. प्रबंधन के अभाव में लंपी संक्रमण तीव्र गति से फैल रहा हैं, जो गौसेवकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं. कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर आमजन से वृक्ष लगाने का आह्वान किया गया.
Pali: पाली में मोटरसाइकिल बनी मौत की वजह, शव को पहचानना हुआ मुश्किल
इस दौरान जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलाराम देवासी, जिला उपाध्यक्ष ठाकराराम मेघवाल, भीनमाल नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष प्रवीण एम दवे, जुंजाणी मंडल अध्यक्ष टीकमसिंह राणावत, भाजपा वरिष्ठ बद्रीनारायण गौड, शेखर व्यास, जोरावरसिंह राव, भरतसिंह भोजाणी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश जांगु, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव, भरतसिंह लोल, भीनमाल विधानसभा विस्तारक देवाराम सुथार, श्रवण जीनगर, विक्रमसिंह ईराणी, संतोष सोनी, महादेवाराम घांची, विकास सोलकी, वचनाराम पुरोहित, कुलदीप याज्ञी, चंदनसिंह सोलंकी, इंदरसिंह राणावत, रामलाल पुरोहित, नरपतसिंह लोल, सुरेश वोरा, चंदनसिंह भोजाणी, सांवलसिंह राव, अमरसिंह, पारस सोनी, मोहनलाल माली, बाबुलाल माली, नटवर त्रिवेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Reporter - Dungar Singh
Jaipur : जेकेके में 1 से 5 अक्टूबर तक रामलीला का लें मजा, दशहरे की तैयारी जारी
बिजली पर मंत्री भंवर सिंह भाटी का गोलमोल जवाब, नाराज बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट
'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान