भीनमाल की मिट्टी बढ़ाएगी मान..! जानें कैसे ?
राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बन रहे नए संसद भवन की इमारत में जालोर जिले की ऐतिहासिक भीनमाल नगरी माघ कवि माघ ओर ब्रह्मगुप्त की तपोभूमि रजकण की मिट्टी का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
Bhinmal: देश की राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बन रहे नए संसद भवन की इमारत में जालोर जिले की ऐतिहासिक भीनमाल नगरी माघ कवि माघ ओर ब्रह्मगुप्त की तपोभूमि रजकण की मिट्टी का इस्तेमाल भी किया जाएगा. ऐसे में भीनमाल नगरी मिट्टी की खुशबू की महक से दिल्ली में बनने वाला नया संसद भवन महकेगा. इसके लिए यहां के कई महत्वपूर्ण स्थानों ने मिट्टी एकत्रित कर एसडीएम जवाहरराम चौधरी को सौंप दी गई है, जिसे अब संसद भवन के निर्माण के उपयोग में लाया जाएगा.
यह भी पढे़ं- कृषक साथी योजना के तहत 3 किसानों को मिली 4 लाख 25 हजार की सहायता राशि, सर्पदंश से हुई थी मौत
आपको बता दें कि भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पांच-पांच किलोग्राम मिट्टी मांगी है. यह मिट्टी उन क्षेत्रों से भेजी जा रही है, जो प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता से संबंधित है या आजाद भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें जालोर के भीनमाल का नाम भी शामिल है. यह भीनमाल नगरी के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि इस नगरी को माघ कवि माघ ओर ब्रह्मगुप्त की तपोभूमि भी कहा जाता है. ऐसे में नए संसद भवन में भीनमाल की मिट्टी को भी शामिल करने को लेकर महाकवि और ब्रह्मगुप्त विकास संस्थान संस्थान द्वारा मिट्टी का पूजन किया गया.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्रीमाल क्षेत्र के सभी माघ व ब्रह्म गुप्त प्रेमी नागरिकों के लिए गौरव की बात है, कि नई दिल्ली में नव निर्मित संसद भवन में सम्पूर्ण भारत वर्ष के वीर पौरुष, विख्यात स्थान की पुण्यभूमि की मिट्टी के साथ संसद भवन का नव निर्माण हो रहा है. वहीं, मिट्टी प्रस्थान करने हेतु समस्त माघ ब्रह्म गुप्त प्रेमी का आभार व्यक्त किया. इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी, एसडीएम जवाहर राम चौधरी, पालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, दिनेश नवीन मोहनसिंह सिसोदिया समेत कई लोग मौजुद रहें.
Reporter: Dungar Singh