विशेष आयुक्त का जालोर दौरा, जनसुनवाई कर समस्याओं का किया निपटारा
जालोर में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाऊस में विशेष योग्यजनों की समस्याओं के संबंध में जनुसनवाई कर मौके पर ही उनका निस्तारण किया.
Jalore: राजस्थान के जालोर में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाऊस में विशेष योग्यजनों की समस्याओं के संबंध में जनुसनवाई कर मौके पर ही उनका निस्तारण किया. जनसुनवाई के दौरान विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने विशेष योग्यजनों द्वारा मानसिक विमंदित प्रमाण पत्र के लिए जोधपुर जाने की समस्या को सुनकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए सप्ताह में एक बार जिले में कैंप लगवाने की बात कही.
यह भी पढे़ं- रीट प्रकरण: मुख्य सरगना राजू इराम गिरफ्तार, हत्या का प्रयास समेत 36 प्रकरणों में वांछित
उन्होंने विशेष योग्यजनों की ऋण समस्या के संबंध में लीड बैंक अधिकारी को लंबित 52 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर दिव्यांगजनों को ऋण उपलब्ध करवाकर आगामी 20 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बैंकर्स स्वरोजगार और लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में लंबित आवेदनों को त्वरित निस्तारित कर विशेष योग्यजनों को ऋण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने परिवहन विभाग और रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष योग्यजनों के लिए बसों के उचित ठहराव करने की व्यवस्था के साथ ही बस चालकों को पाबंद कर विशेष योग्यजन सीटों पर उनके बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक को लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष योग्यजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की बात कही.
उन्होंने विशेष योग्यजनों की शिक्षा को लेकर जिले में विशेष शिक्षकों की स्थिति के साथ ही सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग और विशेष बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रहे परिवहन भत्ते सहित अन्य सुविधाओं पर जानकारी प्राप्त की.
जनसुनवाई में उपस्थित हुए दिव्यांगजन मदनलाल और मुकेश कुमार प्रजापत द्वारा ऋण, गोविन्द कुमार द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, भीमसिंह द्वारा ई-रिक्शा ऋण के संबंध में अपनी परिवेदना प्रस्तुत की, जिस पर राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं में परिवादियों को लाभ दिलवाने के साथ ही परिवेदना का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.
इस दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र मणि, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, पीएमओ डॉ.एस.पी.शर्मा, जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी, जिला परिवहन अधिकारी नाथूसिंह मांगलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
Reporter- Dungar Singh