रीट प्रकरण: मुख्य सरगना राजू इराम गिरफ्तार, हत्या का प्रयास समेत 36 प्रकरणों में वांछित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1207133

रीट प्रकरण: मुख्य सरगना राजू इराम गिरफ्तार, हत्या का प्रयास समेत 36 प्रकरणों में वांछित

रीट भर्ती परीक्षा पेपर आउट के प्रकरण में राज्य स्तरीय मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. राज्य स्तरीय टॉप-10 में वांछित और ईनामी हार्डकोर आरोपी राजू ईराम को पुलिस ने नोखा से गिरफ्तार किया है. जालोर और बीकानेर की संयुक्त टीम ने मिलकर इसे गिरफ्तार किया है. 

36 प्रकरणों में है वांछित

Jalore: रीट भर्ती परीक्षा पेपर आउट के प्रकरण में राज्य स्तरीय मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. राज्य स्तरीय टॉप-10 में वांछित और ईनामी हार्डकोर आरोपी राजू ईराम को पुलिस ने नोखा से गिरफ्तार किया है. जालोर और बीकानेर की संयुक्त टीम ने मिलकर इसे गिरफ्तार किया है. 

जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर आउट प्रकरण के गम्भीर वारदात में वांछित आरोपियों और जिले के अन्य गम्भीर अपराधों में फरार टॉप-10 अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना बागोड़ा का हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर और ईनामी आरोपी और रीट भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने के प्रकरण में आरोपियों में से मुख्य सरगना राजु ईराम की दस्तयाबी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर और जिले के सभी वृताधिकारीगण और थानाधिकारीगण और जिला स्पेशल टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. 

आसूचना और मुखबीरी तंत्र के माध्यम से सरगना की तलाश के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी क्रम में जिला पुलिस को मुखबिर खास से पुख्ता सूचना मिली कि कुकावास (बागोड़ा) निवासी राजु ईराम पुत्र बादराराम बिश्नोई अपने साथियों के साथ निजी वाहन से जालोर से बीकानेर की तरफ निकला है, जिस पर एसपी जालोर ने टीमों का गठन किया जाकर मुख्य सरगना राजु ईराम की धरपकड़ हेतु पीछा किया गया तो सरगना राजु ईराम का अपने साथियों सहित मुकाम पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर में ठहरने ज्ञात हुआ. जिस पर बीकानेर पुलिस से सम्पर्क कर और समन्वय बैठा कर संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजू ईराम के रूकने के स्थान को घेरकर तलाशी की गई. सघन तलाश कर राजु ईराम पुत्र बादराराम विश्नोई और उसके साथी भीनमाल निवासी राहुल पुत्र नरेन्द्र बिशनोई और सेवड़ी निवासी आसूराम पुत्र पांचाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया.

रेंज स्तरीय 10 हजारी वांछित
राजु ईराम राज्य स्तर के टॉप 10 सर्वाधिक वांछित सक्रिय मुख्य आरोपियों में चिन्हित है. राजु ईराम जोधपुर रेंज स्तर पर टॉप 10 सर्वाधिक वांछित सक्रिय अपराधी होकर रेन्ज स्तर पर 10 हजार रुपये का ईनामी आरोपी है. राजु ईराम जालोर और सिरोही का 5000-5000 रुपये का वांछित ईनामी आरोपी है. 4 राजु ईराम आला दर्जे का अन्तरराज्यीय हार्डकोर आरोपी है, जिसके विरुद्ध अलग-अलग थानों पर कुल 36 गम्भीर प्रवृति के प्रकरण दर्ज है. राजु ईराम राज्य स्तर पर आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा 2021 और ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर आउट के मामले में एसओजी और एटीएस राजस्थान और जिला सिरोही पुलिस का मुख्य वांछित आरोपी है. जिला जालोर में शराब तस्करी हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे 04 गम्भीर प्रकरणों में वांछित आरोपी है जो लम्बे समय से फरार चल रहा था. पूछताछ के लिए आरोपी को कोतवाली में रखा गया जिसको लेकर कोतवाली में विशेष सुरक्षा बल तैनात है.

Reporter: Dungar Singh

यह भी पढ़ें - नारणावास पंचायत क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर हुई जनसुनवाई, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news