Jalore: जागनाथ मठ लेटा और भैसवाडा पिपलेश्वर महादेव मठ के महंत रणछोड़ भारती ने लेटा मठ में प्रवचन करते हुए कहा कि सावन महीने में महादेव की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है. महादेव की पूजा अर्चना करने से शिवजी जल्द ही खुश हो जाते हैं और भक्तों के दुःखों को हर लेते हैं और खुशाल जीवन प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें जीवन मे बुराई को छोड़ कर भलाई का मार्ग अपनाना कर परोपकार के कार्य करने चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जालोर में बीजेपी का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप, अरुण सिंह और सतीश पूनिया ने की शिरकत


महंत रणछोड़ भारती ने कहा कि हमे नशे पते से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि माता-पिता का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे, ताकि वो आगे चल कर अपने माता-पिता का और देश का नाम रोशन कर सके. हम सब खाली हाथ संसार मे आए हैं और खाली हाथ ही एक दिन जाना है. इसलिए छलकपट से दूर रह कर ईमानदारी से धन कमाना चाहिए. 


साथ ही लेटा मठ में महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में इंद्र भाण, भोजराज, देवीलाल, जनक कुमार आदि पंडितों द्वारा प्रतिरोज जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर बिल्वपत्र चढ़ाकर पूजा अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़ नारणावास, नारणावास सरपंच जशोदा कंवर, गोकल भारती, अनिल शर्मा, प्रकाश भट्ट, भगवत सिंह, किशोर सिंह ईश्वर सिंह आदि मौजूद थे.


Reporter: Dungar Singh