जालोर में बीजेपी का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप, अरुण सिंह और सतीश पूनिया ने की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1296513

जालोर में बीजेपी का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप, अरुण सिंह और सतीश पूनिया ने की शिरकत

शिविर के समापन पर हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गयी.

जालोर में बीजेपी का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप, अरुण सिंह और सतीश पूनिया ने की शिरकत

Jalore : राजस्थान के जालोर में पिछले तीन दिनों से नंदगांव में चल रहे विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ. समापन समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिरकत की. कार्यक्रम के प्रथम सत्र के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विस्तारक जाने वाले कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने संबोधन में बताया की भाजपा का संगठन दिनों-दिन मजबूत हो रहा हैं. सैंकड़ों कार्यकर्ता पूर्व में भी विस्तारक गए है और आज भी जाने के लिए तैयार हैं.आज देश की युवा शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए आतुर है.

दूसरे सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जोशी ने कार्यकर्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया. विस्तारक जाने वाले कार्यकर्ताओं के सामने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में संवाद किया गया. कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह मौजूद रहें. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक संरचना पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया की आज भाजपा जो विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में विकसित हुई हैं, वह सदियों की अथक मेहनत का परिणाम है.

समापन समारोह के बाद जालोर-सिरोही जिले की संयुक्त बैठक प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें संगठनात्मक संरचना की जानकारी ली. आगामी हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की.

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पुनियां, प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश संयोजक राजेश गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलाराम देवासी, वन्नेसिंह गोहिल, जालोर जिला संगठन प्रभारी महेन्द्र बोहरा, जालोर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, सिरोही जिलाध्यक्ष नारायणलाल पुरोहित, सिवाना विधायक हमीरसिंह धायल, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, सांचौर विधायक प्रत्याशी दानाराम चौधरी सहित कई भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

रिपोर्टर-डूंगरसिंह राठौड़

जालोर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Makrana : हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली
 

Trending news