जच्चा-बच्चा को खटिया पर सुलाकर पैदल ले जाना पड़ा अस्पताल, जानिए क्या है पूरा मामला
जालोर जिले के बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के राउता में एक पीड़ित के खेत में जाने का रास्ता बंद होने पर, प्रसूता को खाट पर सुलाकर आधा किमी पैदल ढाणी ले जाया गया.
Jalore: जालोर जिले के बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के राउता में एक पीड़ित के खेत में जाने का रास्ता बंद होने पर, प्रसूता को खाट पर सुलाकर आधा किमी पैदल ढाणी ले जाया गया. जिसके बाद यह मीडिया में समाचार प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को राउता गांव पहुचकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज बंद रास्ते को जेसीबी मशीन की मदद से खुलवाया.
यह भी पढ़ें- Jaisalmer: बाइक पर सवार होकर आए 3 युवक, और कर दी फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप
उपखंड मुख्यालय से महज 12 किमी दूर सांवलाराम ने बताया कि, उसकी सामलाती खातेदारी खेत है जिसमें वो और उसके भाई रहते है. मगर ढाणी आने के मार्ग राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद भी बंद कर रखा हुआ है. रास्ते के अभाव में उसकी बेटी शोभाग को प्रसव पीड़ा हुई, गुरुवार को पैदल राउता गांव में राजकीय उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. मगर शुक्रवार को डिलीवरी होने के बाद उसे ढाणी ले जाने के लिए रास्ता बंद होने से मुख्य सड़क पर ही निजी वाहन से उतार कर जच्चा-बच्चा को खटिया पर सुलाकर पैदल आधा किमी उबड़-खाबड़ खेत में होकर खटिया उठाए जाने से भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
पीड़ित सांवलाराम ने 29 अक्टूबर को प्रशासन गांवों के संग शिविर राउता में बंद मार्ग को खुलवाने की फरियाद प्रभारी से की गई थी. मगर रास्ते के लिए पटवारी से लेकर तहसील तक एक साल से चक्कर काटने का आरोप लगाया था. समाचार प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. आखिरकार शनिवार को उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई, तहसीलदार नानगाराम चौधरी, नायब तहसीलदार बलवंतसिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक उम्मेदसिंह राणावत, पुलिस हैंड कांस्टेबल डुगराराम मय पुलिस जाब्ता एवं राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
इसके बाद राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ते को पुनः खोलने की कवायद शुरू की गई. दोपहर तीन बजे तक पीड़ित सांवलाराम प्रजापत के खेत में जाने के लिए प्रशासन ने कटान मार्ग को जेसीबी मशीन से खेतों के लोर व बबूलो को हटवाकर राहत दी गई. वहीं, विभाग ने पहले से बंद किए इस सम्पूर्ण मार्ग को खुलवा दिया है और खातेदारों को नोटिस जारी किए गए है. इधर पीड़ित सांवलाराम ने बताया कि प्रशासन ने शनिवार को उसके खेत में आने-जाने का रास्ता खुलवा दिया है अब वो अधुरे पीएम आवास को पूर्ण करेगा और बच्चे भी स्कूल जाकर पढ़ाई कर पाएंगे.
Reporter: Dungar Singh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें