आहोर: व्यापारियों ने बंद रखे बाजार, हाईवे संघर्ष समिति का किया गठन
एनएच 325 हाईवे के विरोध में व्यापारियों ने हाईवे संघर्ष समिति का गठन किया.
Jalore: जिले के आहोर कस्बे से निकलने वाले एनएच 325 हाईवे के विरोध में व्यापारियों ने हाईवे संघर्ष समिति का गठन किया. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बाजार रखें, वहीं कुछ व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को खुला रखा. मामला जालोर के आहोर का है जहां से निकलने वाले एनएच 325 हाईवे के विरोध में आहोर व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखें, मामले में व्यापारियों द्वारा हाइवे संघर्ष समिति का गठन किया गया.
समिति मुख्य उद्देश्य हाइवे 325 को वहां से निकलने से रोकना रहेगा, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि हाइवे को शहर के अंदर से न निकालकर बाहर से निकाल लिया जाये, ताकि व्यापार पर प्रभाव न पड़े, अध्यक्ष एवं सरपंच सुरजाराम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए, चामुंडा चौक से एसडीम कार्यालय तक रैली निकाली गयी. वहीं प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री नितिन गढ़करी के नाम एसड़ीएम विवेक व्यास को ज्ञापन सौपा गया.
Reporter - Dungar Singh
जालोर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
ये भी पढ़ें- जालोर केसः पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने किया दौरा, 20 लाख देने की घोषणा