Jalore: राजस्थान के जालोर दुर्ग के विकास और संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण जालोर शहर से दुर्ग तक नवीन सड़क निर्माण के लिए नगर परिषद जालोर द्वारा भिजवाए गए 4.01 हैक्टेयर वन भूमि के डायवर्जन प्रस्ताव पर वन विभाग द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे अब दुर्ग तक पहुंचने के लिए आवागमन सुगम हो पाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Rajasthan News: 308 गांव और 1058 ढाणियों में नर्मदा के पानी के लिए CM गहलोत ने 850 करोड़ रुपये किये स्वीकृत


दुर्ग के संरक्षण, जीर्णोद्वार और मरम्मत कार्य के लिए पुरातत्व विभाग द्वारा 4 करोड़ 92 लाख रूपए की निविदा राशि स्वीकृत की जा चुकी है. इस राशि से दुर्ग पर संरक्षण, जीर्णोद्वार और मरम्मत कार्य किये जाएंगे. दुर्ग के विकास से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.


जालोर वासियों की लंबे समय से जालौर किले पर सड़क बनाने की चल रही मांग को वन विभाग से सड़क बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. वन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जालौर किले पर जालौर वासियों द्वारा सड़क बनाने की मांग चली आ रही थी, जिसको लेकर वन विभाग द्वारा जांच करने के पश्चात आज किले पर वन विभाग की ओर से स्वीकृति जारी कर दी गई है. 


इस स्वीकृति के जारी होने के बाद जालौर किले पर अब आसानी से पर्यटन आ जा सकेंगे. यह सौगात मिलने पर जिले वासियों में खुशी की लहर है वहीं जिला कलेक्टर निशांत जैन के प्रयासों की प्रशंसा की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन ने भी स्वीकृति मिलने पर सड़क बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.


Reporter: Dungar Singh