Bhinmal: राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल कृषि उपज मंडी समिति में राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी और सचिव पूरण सिंह जैतावत के हाथों से किसानों को 4 लाख 25 हजार की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - सोनिया गांधी से ईडी के पूछताछ किए जाने पर विरोध, मंत्री बोले- BJP ने CM गहलोत को डराया


जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर 2021 को धानसा निवासी शंभू सिंह राजपूत अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान सांप के काटने से उसकी मौत हो गई थी, जिसे कृषक साथी सहायता योजना के तहत 2 लाख की राशि का चेक उसकी पत्नी एवन कंवर को दिया गया. इसके अलावा दांतीवास में सियादेवी अपने खेत में बाजरे की फसल से खरपतवार निकालते समय सर्पदंश से मौत हो गई थी. योजना के तहत 2 लाख की सहायता राशि का चेक उसके पति वीरा राम को प्रदान किया गया. 


इसी तरह जैसावास गांव में किसान जबराराम की पुत्री माफी सिंचाई के लिए बोरिंग की लाइट चालू करते समय करंट लग गया था, जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसका बायां हाथ काटना पड़ा था. जिसे कृषक साथी योजना के तहत 25 हजार की सहायता राशि का चेक दिया गया. इस अवसर पर व्यापारी श्याम खेतावत, किसान भारता राम देवासी धानसा, हीरालाल त्रिवेदी, कंप्यूटर ऑपरेटर आरिफ खान समेत कई जनें मौजूद रहे.


यह है राजीव गांधी कृषक साथी योजना
बता दें कि राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत किसानों और खेतिहर मजदूरों द्वारा कृषि कार्य या मंडी में काम करते समय दुर्घटना में मृत्यु या अंग-भंग होने पर उन्हें या उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. खेत में काम करते समय किसी जहरीले जानवर के काटने से किसान को नुकसान होने पर भी मदद मिलती है. किसान या कृषि मजदूर की मौत पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है. परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है तो किसान के परिजनों को इस स्कीम से मदद मिल जाती है.


Reporter: Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य बड़ी खबरें


Rajasthan Weather : राजस्थान के करीब 2 दर्जन जिलों में झमाझम बारिश,जयपुर में कई जगह पानी भरा


REET2022 : परीक्षा केंद्र तक पहुंचने तक REET एग्जाम पेपर की जीपीएस से ट्रेकिंग, इसबार नकल रोकने की फुलप्रूफ तैयारी


टीना डाबी के EX पति की मंगेतर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अतहर आमिर बोले- मेरा प्यार, मेरी दुनिया