Sanchore: देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं के विरोध में जालोर जिले के सांचोर में विश्व हिंदू परिषद की युवा ईकाई ने सांकेतिक धरना देते हुए नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में बताया कि विगत कुछ समय से कुछ कट्टरपंथी लगाकर हिंसा फैला रहे हैं और लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्ञापन में इन हिंसक घटनाओं को रोकने की मांग की. जिला मंत्री सतीश सिंह राव ने कहा कि पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जिस तरह से उन्मादी भीड़ और दंगाई निकले थे, वह गहरा षड्यंत्र है. 


इसमें जिन लोगों ने उस भीड़ को उकसाया. उनके विरोध भी कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने मांग की कि जिनको धमकियां दी जा रही है. उन लोगों की सुरक्षा देना सुनिश्चित किया जाए और जो लोग ये धमकियां दे रहे है, उनके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज कर कार्रवाई की जाए. 


इस दौरान जिला सहमंत्री नानजी सिंह कांटोल, प्रखंड अध्यक्ष पुखराज पुरोहित बिछावाड़ी, प्रखंड मंत्री बलवंत प्रजापत, बजरंग दल सयोजक अभिषेक लोहार, गनपत सिह सरवाना, कर्ण सिंह राव मोरवाड़ा, भलाराम प्रजापत, जोरसिह राव, भवानीसिंह राव, छतर दान गोमी, लक्षमण सिंह राव, मदन सिंह डूंगरी, लक्ष्मण सिंह पुर, अर्जुनसिंह सरवाना समेत कई लोग मौजूद रहे. 


Reporter- Dungar Singh


यह भी पढे़ंः Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के शादी के रिश्ते में आ सकती है रुकावट, मीन के लिए चिंता से भरा रहेगा दिन


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें