रन फॉर जालोर में दौड़े युवा, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिओं ने दिखाया हुनर
Jalore News : जालोर महोत्सव दूसरे दिन प्रातः 8 बजे हनुमानशाला स्कूल जालोर से रन फॉर जालोर दौड में जिले के युवाओं ने स्टेडियम ग्राउण्ड तक दौड लगाई. रन फॉर जालोर दौड़ को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आया.
Jalore News : जालोर महोत्सव 2023 के दूसरे दिन रन फॉर जालोर में हनुमानशाला स्कूल से युवाओं ने दौड़ लगाईं. वही दिनभर सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता की धूम रही. जालोर महोत्सव के समन्वयक लक्ष्मणसिंह सांखला ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 8 बजे हनुमानशाला स्कूल जालोर से रन फॉर जालोर दौड में जिले के युवाओं ने स्टेडियम ग्राउण्ड तक दौड लगाई. रन फॉर जालोर दौड़ को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आया. वही रन फॉर जालोर में सीनियर वर्ग में हिंगलाजदान चारण प्रथम, द्वितीय नर बहादुर व तृतीय स्थान तरूण सिद्वावत ने प्राप्त किया. वही बालक जूनियर वर्ग में आयुष गुप्ता प्रथम, हिमांशु द्वितीय व साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं बालक सीनियर वर्ग में मुकेश भील प्रथम, जितेन्द्र मेघवाल द्वितीय व भरत मेघवाल तृतीय स्थान पर रहा. वही बालिका वर्ग में प्रथम कुसुम, द्वितीय राधिका व तृतीय स्थान खुश्बु ने प्राप्त किया. सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिसमें सुन्दर शिशु प्रतियोगिता सुबह 10 बजे समन्वयक सोनल बजाज के सानिध्य में आयोजित हुई. प्रथम स्थान मिसिका माहेश्वरी, द्वितीय आदिया पारिक व तृतीय स्थान पुनवी कला ने प्राप्त किया. वही चित्रकला सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित माहेश्वरी, द्वितीय स्थान निशा प्रजापत व तृतीय स्थान मिली माथुर ने प्राप्त किया. चित्रकला जूनियर में प्रथम भाविका प्रजापत, द्वितीय मोहम्मद दिलशाद व तृतीय स्थान पर्ल बंसल ने प्राप्त किया. एकल नृत्य सब जूनियर प्रतियोगिता सुबह 10 बजे आयोजित हुई. जिसमें प्रथम काव्या, द्वितीय रिदीया दुआ व तृतीय स्थान चार्वी शाह ने प्राप्त किया. तथा समूह नृत्य में प्रथम कोमल एण्ड डिम्पल ग्रुप ,द्वितीय रिया ग्रुप व तृतीय स्थान केवीएस भाविका एण्ड सोनल ने प्राप्त किया. वही एकल नृत्य सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनू राठौड, द्वितीय निशा प्रजापत व तृतीय स्थान विक्रम कुमार ने प्राप्त किया. एकल जूनियर गायन प्रतियोगिता में प्रथम अनाया जैथलिया, द्वितीय भावेश कुमार व तृतीय स्थान पुनवी काला ने प्राप्त किया.
खेलकूद प्रभारी अर्जुनसिंह काबावत के सानिध्य में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें कब्बडी महिला वर्ग में प्रथम स्वर्णगिरी स्पोटर्स फाउण्डेशन जालोर, द्वितीय स्थान फाईटर वुमेन क्लब सामतीपुरा रही. वही खो- खो पुरूष वर्ग मे प्रथम धारेश्वर खेल क्लब नून व द्वितीय विनायक स्पोटर्स रहा. वही खो - खो महिला वर्ग में प्रथम हम किसी से कम नही सरदारगढ व द्वितीय मारवाडी एक्सप्रेस सरदारगढ की टीम रही. सतोलिया पुरूष सीनियर में प्रथम कट्टर हिन्दू व द्वितीय स्वर्णगिरी जालोर, महिला सीनियर वर्ग में प्रथम वीएसएम टीम व द्वितीय स्थान रानीलक्ष्मी बाई दल रहा. सतोलिया पुरूष जूनियर वर्ग में प्रथम विनायक स्पोटर्स व द्वितीय द गेम चेन्जर्स व महिला जूनियर वर्ग मे प्रथम सेन्ट एन्स गर्ल्स टीम व द्वितीय स्थान सनराईज सामतीपुरा की टीम ने प्राप्त किया. रस्सा कस्सी पुरूष वर्ग में प्रथम युवा क्लब मेघवाल समाज छात्रावास जालोर व द्वितीय भीम के दीवान तथा महिला वर्ग में प्रथम आरएमसीसी सांकरणा व द्वितीय पर राबाउमावि प्रताप चौक जालोर की टीम रही.
वालीबॉल, बास्केटबॉल, व बैडमिडंन की प्रतियोगिता के रोचक मैच खेले गये. मनोरंजन प्रतियोगिता प्रभारी उर्मिला दर्जी के निर्देशन में मटकी दोड, निम्बु चम्मच दौड, बोरी दोड का आयोजन किया गया. मटकी दौड मे प्रथम स्थान रेखा देवासी, द्वितीय पुष्पा, तृतीय स्थान उर्मिला ने प्राप्त किया. वही निम्ब चम्मच दौड में प्रथम ममता बोस, द्वितीय भावना कुमारी व तृतीय स्थान नेतल कंवर ने प्राप्त किया. वही बोरी दोड में प्रथम रविना, द्वितीय आराध्या सिद्वावत व तृतीय स्थान ममता कुमारी ने प्राप्त किया. जालोर महोत्सव के तहत शॉपिंग मेले में लोगो की काफी भीड़ नजर आईं. चाट, खाना पान के अलावा एक छत के नीचे विभिन्न प्रकार के सामान की दुकाने सजी हुई है. वही बच्चो के लिए झुले, मिक्की माउस सहित अन्य स्टॉलो लगी हुई है.
ये भी पढ़ें..
घर में खाने को नहीं थे पैसे, चौकीदारी की, अब राजस्थान पुलिस में बना अधिकारी