DAG: झालावाड़ जिले के डग थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले की जानकारी देते हुए गंगधार डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि जिले भर में एसपी रिचा तोमर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत डग थाना इलाके की दुधालिया पुलिस चौकी के पास पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी. उसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोक कर तलाशी ली गई, तो बाइक के चेचिस से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो एमडीएमए ड्रग (मिथाइल डाईऑक्सी मेथेमफेटामाइन)  बरामद हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमडीएमए ड्रग की बरामदगी बड़ी सफलता
 जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी युवक युवराज शर्मा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक डग थाना क्षेत्र के चाचुर्णी गांव का निवासी है. फिलहाल आला पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ कर रही है कि वो ये अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था फिलहाल जिले में मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग की बरामदगी को पुलिस की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.


Reporter- Mahesh Parihar


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें